Baba Venga Prediction 2025: युद्ध, चिकित्सा से लेकर एलियन मुठभेड़..बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हुईं वायरल, पढ़कर हैरत में पड़े यूजर्स
Baba Venga 2025 Prediction: इन दिनों सोशल मीडिया पर 2025 के लिए भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया दावों के मुताबिक, इस भविष्यवाणी में मृत्यु और विनाश का संकेत है। उनकी 2025 की भविष्यवाणियों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।
बाबा वेंगा।
Baba Venga 2025 Prediction: वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा को सोशल मीडिया पर बाबा वेंगा के नाम से भी जाना जाता है। वे एक नेत्रहीन बल्गेरियाई रहस्यवादी थीं, जिनकी मृत्यु 1996 में 85 वर्ष की आयु में हुई थी। मृत्यु के सालों बाद भी, दुनिया भर के लोग उनकी भविष्यवाणियों पर यकीन करते हैं। 'बाल्कन के नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले बाबा वेंगा ने दावा किया कि उन्होंने 12 साल में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी और इसके बाद कुदरत ने उन्हें भविष्यवाणी करने का उपहार दिया। उनकी सबसे प्रमुख भविष्यवाणियों में से एक 11 सितंबर, 2001 को न्यूयॉर्क में ट्विन टावर्स पर हमला था। हाल ही में सोशल मीडिया पर 2025 के लिए उनकी कुछ भविष्यवाणियों पर चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर 2025 के लिए भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया दावों के मुताबिक, इस भविष्यवाणी में मृत्यु और विनाश का संकेत है। उनकी 2025 की भविष्यवाणियों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है क्योंकि, इसमें विनाशकारी वैश्विक घटनाओं की चेतावनी शामिल है। इसमें यूरोप का विनाश, विदेशी संपर्क, टेलीपैथी, वैज्ञानिक सफलताओं का जिक्र है।
इन विषयों पर चर्चा
- डेली स्टार के अनुसार, बाबा वेंगा ने युद्ध और पश्चिम के पूर्ण विनाश की भविष्यवाणी की थी कहा गया कि, 'जैसे ही सीरिया गिरेगा, पश्चिम और पूर्व के बीच एक महान युद्ध की उम्मीद करें। वसंत में, पूर्व में एक युद्ध शुरू होगा, और तीसरा विश्व युद्ध होगा। पूर्व में एक युद्ध जो पश्चिम को नष्ट कर देगा।' एक अन्य भविष्यवाणी में, उसने दावा किया, 'सीरिया विजेता के चरणों में गिर जाएगा, लेकिन विजेता वह नहीं होगा।'
- समाचार पोर्टल के अनुसार , बाबा वेंगा ने चेतावनी दी कि, 'मानवता बाह्यग्रहीय जीवन के साथ संपर्क बनाएगी, जिससे संभवतः वैश्विक संकट या सर्वनाश हो जाएगा।' बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने पर एलियंस से संबंधित संयुक्त राज्य सरकार के पास मौजूद सभी फाइलें सार्वजनिक करने का वादा किया है, इसलिए इस भविष्यवाणी पर भी सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई।
- बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि मानवता 2025 तक टेलीपैथी विकसित कर लेगी, इससे सीधे दिमाग से दिमाग का संचार संभव होगा। गौरतलब है कि, एलन मस्क की ब्रेन चिप पहले से ही टेलीपैथी के एक ऐसे रूप के साथ चर्चा में है।
- बाबा वेंगा ने एक और भविष्यवाणी की है कि 2025 में वैज्ञानिक और चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी, जिसमें टेलीपैथी और नैनोटेक्नोलॉजी में प्रगति भी शामिल है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर सोशल मीडिया दावों और कई रिपोर्ट्स पर आधारित है। अत: टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited