होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री की दीवानगी में डूबी लड़की ने सबके सामने कर दिया ऐसा काम... शर्म से हो गई लाल!

बाबा बागेश्वर के दरबार में हर उम्र के लोग अपनी परेशानियां लेकर आते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्रेम विवाह की भी समस्या को लेकर लोग दरबार में आते हैं। वहीं बागेश्वर सरकार भी प्रेम विवाह पर खुल कर बोलते हैं। देखिए अपनी शादी के प्रपोजल पर क्या कहा धीरेंद्र शास्त्री ने?

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अपनी चमत्कारी शक्तियों को लेकर चर्चा में हैं। उनके पास सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर जाते दिख रहे हैं। इन समस्याओं में प्रेम विवाह वाली समस्याओं की भी भरमार दिख रही है। बाबा अपने दरबार में आने वाले प्रेमियों की समस्या का समाधान भी कर रहे हैं, लेकिन उनके महिला शिष्यों में से कुछ ने उनसे ही प्रेम का इजहार कर दिया है। ऐसी ही एक लड़की उनकी दीवानगी में इस कदर पागल हुई कि सबके सामने ही शर्माते हुए गाना गाने लगी। अपने प्यार का इजहार करने लगी।

क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की दीवानगी में महिला ने कहा- यूट्यूब पर आपको देख रही थी...दिल से...तो मैं सोच रही थी कि छतरपुर आपसे मिलने जरूर जाउंगी, मेरे को आपसे बहुत ज्यादा..." इतना बोलते-बोलते महिला शर्माने लगी, इसके बाद महिला 'लगन तुम से लगा बैठे' गाना गाने लगी। जिसपर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी हंसने लगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये नई-नई भक्ति है, इसपर महिला ने कहा- हां, लेकिन सच्ची वाली है।

End Of Feed