Bandar Ka Viral Video: सड़क पर खड़ी थी कार, बंदर ने अचानक मारी ऐसी एंट्री कि सनरूफ हो गई स्वाहा
Bandar Ka Viral Video: दावा है कि, ये वीडियो वाराणसी के विशेश्वरगंज का है। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है। जहां पर बाजार में दुकान के सीसीटीवी कैमरे पर पूरी घटना रिकॉर्ड हुई।
कार की सनरूप चकनाचूर।
Bandar Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक बंदर फिसलकर कार की सनरूफ पर गिरा। संभव है कि, एक इमारत से दूसरी इमारत पर छलांग लगाते समय बंदर फिसलकर गिरा होगा। बंदर के गिरने के साथ ही सनरूप चकनाचूर हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं। X पर कई अकाउंट्स द्वारा शेयर की गई 10 मिनट की क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है।
दावा है कि, ये वीडियो वाराणसी के विशेश्वरगंज का है। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है। जहां पर बाजार में दुकान के सीसीटीवी कैमरे पर पूरी घटना रिकॉर्ड हुई। वीडियो में सड़क पर एक काली कार खड़ी दिखाई दे रही है। कुछ सेकंड बाद, ऊपर से कोई बड़ी चीज गिरती है, जिसे देख लोग चौंक जाते हैं। बाद में चकनाचूर हो चुके सनरूफ से बंदर बाहर निकलता और लोगों का भ्रम टूटता है। बंदर जल्दी से कार की टूटी छत से बाहर निकलता है, सड़क पर कूदता है और बिना किसी परेशानी के और जाहिर तौर पर बिना किसी नुकसान के चला जाता है। सड़क पार करके दो मोटरसाइकिलों के सामने से बंदर निकल जाता है मगर लोग रुके रहते हैं।
गौरतलब है कि, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे खूब पसंद किया। कुछ लोग जानवर के लिए चिंतित थे, तो कुछ लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन विचित्र घटना पर हंस रहे थे। एक एक्स यूजर ने जब बंदर से पूछा कि क्या वह ठीक है, तो उसे मजेदार जवाब मिला। दूसरे यूजर ने कहा, 'वह अब अपना वीडियो देख रहा होगा।' एक अन्य यूजर ने कहा कि, 'शायद बंदर को कार का इंटीरियर अच्छा नहीं लगा तभी बाहर निकल गया।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'क्या बीमा इस स्थिति को कवर करेगा? यह एक वास्तविक सवाल है।' कुछ लोगों ने कार को हुए नुकसान की मरम्मत की लागत का अनुमान लगाने की भी कोशिश की। यूजर्स इस बात पर सहमत थे कि कार मालिक को नुकसान की मरम्मत के लिए 30,000 से 1 लाख रुपये तक का खर्च उठाना पड़ सकता है। एक और यूजर ने कहा कि, 'यही कारण है कि मैंने अपने पिता से कभी कार खरीदने के लिए नहीं कहा। कार नहीं तो नुकसान नहीं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited