Video: नागिन डांस को पीछे छोड़ मार्केट में छाया बंदरिया नाच, चाची ने ऐसे मचाई उछल-कूद, डर गईं मोहल्ले की औरतें

Bandariya Dance Video: जैसे ही भोजपुरी गाना बजना शुरू होता है, चाची उछलते-कूदते डांस करने आ जाती हैं। इसके बाद वह ऐसा गदर मचाती है, जिसे देखने वालों की हालत खराब हो जाती है। इस डांस को देखकर यूजर्स ने इसे 'बंदरिया नाच' कह डाला।

bandariya dance

बंदरिया डांस (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • चाची ने किया हैरान करने वाला डांस
  • गाना बजते ही मचाई जबरदस्त उछल-कूद
  • यूजर्स ने कह दिया बंदरिया नाच

Bandariya Dance Video: सोशल मीडिया पर आपने डांस के तरह-तरह के फॉर्म देखे होंगे। सबसे ज्यादा नागिन डांस यूजर्स को पसंद आते हैं। वहीं अब नागिन डांस को पीछे छोड़ इन दिनों 'बंदरिया डांस' काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला डांस के नाम पर ऐसा उछल-कूद करती है, जिसे देखकर यूजर्स ने इसे बंदरिया डांस कह डाला। अपने डांस के दौरान चाची मोहल्ले की औरतों को डरा भी देती हैं।

जबरदस्त उछल-कूद मचाती है महिला

वीडियो के बैकड्राउंड में पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग का म्यूजिक सुनाई दे रहा है। जैसे ही भोजपुरी गाना बजना शुरू होता है, चाची उछलते-कूदते डांस करने आ जाती हैं। फिर वह ऐसा खुलकर नाचती हैं कि देखने वालों की हालत खराब हो जाती है। लाल रंग की साड़ी में चाची गर्दा डांस करती हैं। कई लोगों को उनका डांस बेहद एंटरटेनिंग लग रहा है, वहीं कई लोग कह रहे हैं कि चाची ने बेहद खतरनाक डांस किया। आप देख सकते हैं कि चाची कूदते हुए ऐसा नाचती हैं कि वहां खड़ी एक बुजुर्ग महिला डर जाती हैं। देखें वीडियो-

वीडियो में देखकर लग रहा है कि चाची जोश-जोश में दादी को नीचे ही पटक देंगी। हालांकि, ऐन मौके पर एक महिला आकर चाची को रोक लेती है। इस वीडियो में चाची का जोश देखते ही बन रहा है। वह सिर पर पल्लू रखकर ऐसा कूद-कूदकर डांस करती हैं कि मोहल्ले के पुरुष भी हैरान रह जाते हैं। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला भी नाचने की कोशिश करती हैं, लेकिन चाची के जोश के आगे उनकी क्या बिसात। वी़डियो को anita_suresh_sharma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited