अजब: इस एयरपोर्ट पर प्लेन उतरने के लिए नहीं है कोई रनवे, अनोखे तरीके से होती है विमानों की लैंडिग

Barra Airport Scotland: बारा बीच एयरपोर्ट (Barra Beach Airport) के नाम से जाना जाने वाला यह एयरपोर्ट 80 साल से ज्यादा पुराना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही इस एयरपोर्ट पर एक भी रनवे नहीं है, लेकिन फिर भी वहां से विमान उड़ान भरते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस एयरपोर्ट पर प्लेन कैसे लैंड करते हैं?

बीच एयरपोर्ट (सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • स्कॉटलैंड में मौजूद है बिना रनवे वाला एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट पर बिना रनवे के लैंड करते हैं विमान
  • 80 साल से ज्यादा पुराने एयरपोर्ट पर नहीं है रनवे

Barra Airport Scotland: आपने बहुत सारी हैरानी भरी चीजें देखी होंगी लेकिन शायद ही यह सुना होगा कि दुनिया में एक ऐसा एयरपोर्ट है, जहां प्लेन की लैंडिंग के लिए रनवे ही नहीं है। यह सच में हैरान करने वाली बात है। सोचकर ही आश्चर्य लगता है कि अगर रनवे नहीं होगा तो प्लेन लैंड कैसे होगी। आज हम आपको ऐसे ही आश्चर्यचकित कर देने वाले एयरपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही इस एयरपोर्ट पर एक भी रनवे नहीं है, लेकिन फिर भी वहां से विमान उड़ान भरते हैं।

दुनिया का सबसे अनोखा एयरपोर्ट

बता दें कि स्कॉटलैंड में बारा द्वीप पर एक एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट दुनिया का सबसे अनोखा एयरपोर्ट है। बारा बीच एयरपोर्ट (Barra Beach Airport) के नाम से जाना जाने वाला यह एयरपोर्ट 80 साल से ज्यादा पुराना है। इसके बावजूद इस पर प्लेन लैंडिंग के लिए एक भी रनवे नहीं है। यह एयरपोर्ट उत्तर अटलांटिक महासागर के तट पर है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस एयरपोर्ट पर प्लेन कैसे लैंड करते हैं? तो चलिए हम आपको पूरी बात बताते हैं।

End Of Feed