होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Animal Video: भालू के पास खड़े होकर पोज दे रहा था शख्स, गुस्साएं जानवर ने कर दिया हमला

ट्विटर पर भालू का एक बड़ा ही खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स भालू के पास खड़े होकर फोटो क्लिक करा रहा होता है, तभी भालू उस पर अटैक कर देता है।

Bear Attack On A ManBear Attack On A ManBear Attack On A Man

शख्स पर हमला करते हुए भालू का वीडियो (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • भालू के पास क्लिक करा रहा था फोटो
  • गुस्साएं भालू ने कर दिया हमला
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Bear Attack On A Man Viral Video: देश-दुनिया में वाइल्डलाइफ के काफी सारे प्रेमी आपको देखने को मिल जाएंगे। पशुओं और पक्षियों के प्रति इनकी दीवानगी कमाल की होती है। ये जानवरों से इतना अधिक प्रेम करते हैं कि उसे निहारने के लिए मीलों दूर तक चले जाते हैं। लेकिन कई बार जानवर इन पर हमला भी कर देते हैं और इससे इनकी जान तक जा सकती है। कुछ ऐसा ही इस वीडियो (Viral Video) में भी देखने को मिला, जिसमें इंसान की जान तो नहीं गई लेकिन उसे जिंदगी भर का एक सबक जरूर मिल गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Bear Viral Video) में एक वाइल्डलाइफ सेंचुरी में घूमने के लिए गया, जहां भालू को देखकर उससे रहा नहीं गया और वह उसके पास फोटो क्लिक करवाने पहुंच गया। ऐसे में जब वह पोज दे रहा था, तभी गुस्साएं भालू ने उस पर हमला कर दिया। अब ऐसे में उसे बचाने के लिए वहां काफी लोग भी पहुंचे लेकिन भालू फूल मूड में था और उसने शख्स को नहीं छोड़ा। फिर उसपर डंडे से वार करना पड़ा।

End Of Feed