Bear Viral Video: भालू का स्‍टाइल और स्‍वैग देख दंग रह गए यूजर्स, बाइक पर फ्लैक्‍स मारते वीडियो वायरल

Bear Viral Video: इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है कि, 'मोटरसाइकिल साइडकार में सवार एक भालू लोगों की ओर हाथ हिला रहा है। रूस में बस एक नॉर्मल दिन।' बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टिम नाम का ये भालू मोटरसाइकिल की सवारी कर रहा है।

मोटरसाइकिल चलाता भालू।

Bear Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें टिम नाम का 250 पाउंड का भालू एक मोटरसाइकिल साइडकार में रूस के आर्कान्जेस्क की सड़कों पर घूमता दिख रहा है। यूपीआई समाचार के अनुसार, एक दर्शक की कार से फिल्माई गई क्लिप में भालू को हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है। दरअसल, वो भालू एरिया 29 सर्कस के अपने ट्रेनर और पोलर वोल्व्स क्लब के एक बाइकर के साथ बाइक की सवारी का आनंद ले रहा होता है तभी उसकी ये मजेदार हरकत कैमरे में रिकॉर्ड कर ली जाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो को नेचर इज अमेजिंग नाम के हैंडल से एक्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है कि, 'मोटरसाइकिल साइडकार में सवार एक भालू लोगों की ओर हाथ हिला रहा है। रूस में बस एक नॉर्मल दिन।' बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टिम नाम का ये भालू मोटरसाइकिल की सवारी कर रहा है। बल्कि प्यारे भालू को इससे पहले पिछले महीने सिक्तिवकर में इसी तरह की सवारी करते देखा गया था। एक सर्कस संचालक के अनुसार, सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टिम की मोटरसाइकिल यात्रा में स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। ये वीडियो कहां और कब रिकॉर्ड किया था इस बात की पुष्टि टाइम्‍स नाउ नवभारत नहीं करता है।

यूजर्स को पसंद आया वीडियो

इस वीडियो ने वायरल होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अब ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आया है और इस पर 11 मिलियन से अधिक व्‍यूज आए हैं। वहीं, एक हजार से अधिक कमेंट कर यूजर्स ने टिम नामक भालू की तारीफ की है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भालू को स्‍टंटमैन बताया तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे थे जिन्‍होंने भालू की सवारी को मनोरंजक बताया।

End Of Feed