असली मजे तो इनके हैं ! ये कैब ड्राइवर रोज खरीद सकता है एक नया iPhone, कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे
Viral News: रेडिट पर यूजर ने लिखा कि, 'तो, मैं आज एक समारोह से वापस आ रहा था, और मैंने एक टैक्सी बुक की। कैब ड्राइवर से बात करते हुए, मैंने उससे उसकी कमाई के बारे में पूछा। उसने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 3000 से 4000 कमाता है। मैं चौंक गया!'
रेडिट पर यूजर ने शेयर किया किस्सा।
Viral News: बेंगलुरु में कैब से यात्रा कर रहे एक रेडिट यूजर ने ड्राइवर के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है। शख्स ने ड्राइवर से उसकी एक दिन की कमाई के बारे में पूछा और बदले में उसे जो जवाब मिला उसे सुनकर वो दंग रह गया। रेडिटर को ड्राइवर ने बताय कि, वह प्रतिदिन 3,000 से 4,000 रुपये कमा पाता है। इतना ही नहीं, उसने यह भी बताया कि ड्राइवर ओला कैब चलाकर अतिरिक्त कमाई भी करता है।
शख्स ने सुनाया पूरा किस्सा
रेडिट पर यूजर ने लिखा कि, 'तो, मैं आज एक समारोह से वापस आ रहा था, और मैंने एक टैक्सी बुक की। कैब ड्राइवर से बात करते हुए, मैंने उससे उसकी कमाई के बारे में पूछा। उसने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 3000 से 4000 कमाता है। मैं चौंक गया! अगर वह प्रतिदिन 3000 कमाता है और महीने में 25 दिन काम करता है, तो यह कुल 75,000 प्रति माह होता है। उसने कहा कि पेट्रोल की लागत घटाने के बाद भी उसके पास पर्याप्त पैसा है। साथ ही, उसके पास ओला से जुड़ी एक और कैब है, जिससे अतिरिक्त आय होती है। उसने गर्व से बताया कि उसके बच्चे अच्छे स्कूल में जाते हैं। जब मैंने उससे पूछा कि वह कितने समय से गाड़ी चला रहा है, तो उसने कहा कि वह 2019 से गाड़ी चला रहा है, जब उसने अपनी पिछली नौकरी खो दी थी'
बता दें कि, इस पोस्ट को दो दिन पहले शेयर किया गया था और अब तक इसे 300 से ज्यादा अपवोट व कमेंट्स मिल चुके हैं।
लोगों ने भी दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि, 'यह काफी उचित और विश्वसनीय है। मेरे एक करीबी दोस्त का भाई ओला ड्राइवर के रूप में काम करता है। वह आमतौर पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से सामान लाने-ले जाने पर ही ध्यान देता है। वह थोड़े अजीब घंटों में काम करता है। लेकिन खर्चों (फ्यूल, EMI, रखरखाव और बीमा) के बाद वह आराम से लगभग 80 हजार रुपये घर ले आता है। वह काफी आरामदायक जीवन जी रहा है और उसके पास येलहंका में 30x40 का घर है और उसके पास अपने इलाके में कुछ एकड़ जमीन है, जिसे उसने अपनी कैब की कमाई से खरीदा है। अगर आप मेहनती और भरोसेमंद हैं, तो आप इस व्यवसाय में बहुत पैसा कमा सकते हैं।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इसमें आश्चर्य की क्या बात है, वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हम देखते हैं कि बहुत से अयोग्य कर्मचारी इससे भी अधिक कमा रहे हैं। यह वास्तव में आश्चर्यजनक होना चाहिए।' तीसरे यूजर ने बताया कि, 'मेरे ऑफिस का कैब वाला व्यक्ति सभी खर्चों के बाद सिर्फ ऑफिस ट्रिप से ही हर महीने लगभग 30 हजार कमाता है। वह अन्य एप्स के लिए भी राइड करता है। एक तरफ यह शारीरिक रूप से थका देने वाला है, जिस पर लोग ध्यान नहीं देते।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited