असली मजे तो इनके हैं ! ये कैब ड्राइवर रोज खरीद सकता है एक नया iPhone, कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे

Viral News: रेडिट पर यूजर ने लिखा कि, 'तो, मैं आज एक समारोह से वापस आ रहा था, और मैंने एक टैक्सी बुक की। कैब ड्राइवर से बात करते हुए, मैंने उससे उसकी कमाई के बारे में पूछा। उसने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 3000 से 4000 कमाता है। मैं चौंक गया!'

रेडिट पर यूजर ने शेयर किया किस्‍सा।

Viral News: बेंगलुरु में कैब से यात्रा कर रहे एक रेडिट यूजर ने ड्राइवर के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है। शख्‍स ने ड्राइवर से उसकी एक दिन की कमाई के बारे में पूछा और बदले में उसे जो जवाब मिला उसे सुनकर वो दंग रह गया। रेडिटर को ड्राइवर ने बताय कि, वह प्रतिदिन 3,000 से 4,000 रुपये कमा पाता है। इतना ही नहीं, उसने यह भी बताया कि ड्राइवर ओला कैब चलाकर अतिरिक्त कमाई भी करता है।

शख्‍स ने सुनाया पूरा किस्‍सा

रेडिट पर यूजर ने लिखा कि, 'तो, मैं आज एक समारोह से वापस आ रहा था, और मैंने एक टैक्सी बुक की। कैब ड्राइवर से बात करते हुए, मैंने उससे उसकी कमाई के बारे में पूछा। उसने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 3000 से 4000 कमाता है। मैं चौंक गया! अगर वह प्रतिदिन 3000 कमाता है और महीने में 25 दिन काम करता है, तो यह कुल 75,000 प्रति माह होता है। उसने कहा कि पेट्रोल की लागत घटाने के बाद भी उसके पास पर्याप्त पैसा है। साथ ही, उसके पास ओला से जुड़ी एक और कैब है, जिससे अतिरिक्त आय होती है। उसने गर्व से बताया कि उसके बच्चे अच्छे स्कूल में जाते हैं। जब मैंने उससे पूछा कि वह कितने समय से गाड़ी चला रहा है, तो उसने कहा कि वह 2019 से गाड़ी चला रहा है, जब उसने अपनी पिछली नौकरी खो दी थी'

बता दें कि, इस पोस्‍ट को दो दिन पहले शेयर किया गया था और अब तक इसे 300 से ज्‍यादा अपवोट व कमेंट्स मिल चुके हैं।

End Of Feed