बिजली का बिल जानने के लिए 4 महीने तक चालू रखा गीजर ? दोस्त ने शेयर की फ्लैटमैट की मजेदार की कहानी
Viral News: एक्स पर पोस्ट करते हुए उसने बताया कि, 'फ्लैटमेट ने गीजर को चार महीने तक चालू छोड़ दिया, जबकि हम दोनों अपने घर गए हुए थे।' कई चिंतित यूजर्स ने बिजली बिल के बारे में पूछताछ की।
गीजर से जुड़ी पोस्ट पर आए फनी कमेंट्स।
Viral News: बेंगलुरु के एक लड़के ने हाल ही में अपने फ्लैटमेट की मजेदार कहानी शेयर की। सोशल मीडिया पर बताई गई ये कहानी बैचलर लाइफ़स्टाइल की गलतियों में बड़ी ही कॉमन सी कहानी है मगर है बहुत मजेदार। उस व्यक्ति ने एक्स पर बताया कि, उसके फ्लैटमेट ने गीजर चालू कर दिया था और उसे बंद नहीं किया, जिससे वह चार महीने तक चलता रहा, जबकि वे दोनों अपने होमटाउन गए हुए थे। 22 जनवरी को शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 8 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, इस पर कई मजेदार कमेंट्स आए, जिससे चिंता और मनोरंजन दोनों पर आधारित मिश्रित प्रतिक्रिया आई।
एक्स पर पोस्ट करते हुए उसने बताया कि, 'फ्लैटमेट ने गीजर को चार महीने तक चालू छोड़ दिया, जबकि हम दोनों अपने घर गए हुए थे।' कई चिंतित यूजर्स ने बिजली बिल के बारे में पूछताछ की। इस पर जवाब देते हुए यूजर ने कहा कि, 'बिजली बिल के बारे में पूछने वाले सभी लोगों के लिए, मुझे पिछले अक्टूबर से कोई बिल नहीं मिला है। शायद मुझे लोन के लिए आवेदन करना पड़े।' एक यूजर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि भारत में वॉटर हीटर बंद करने की संस्कृति है। हालांकि, पश्चिम में हम उन्हें हर समय चालू रखते हैं और वे बिना किसी समस्या के सालों तक चालू रहते हैं।' इस पर, यूजर ने जवाब देते हुए कहा कि, 'यही बात किसी और ने भी उजागर की है।' बहुत से यूजर्स को यह घटना काफी मजेदार भी लगी। मगर गीजर और उनके काम करने के तरीके के बारे में उपयोगी बातचीत को भी जन्म दिया। आधुनिक वॉटर हीटर में तापमान सेंसर होते हैं जो पानी के उचित तापमान पर पहुंचने पर स्वचालित रूप से बिजली बंद कर देते हैं, जैसा कि कई यूजर्स ने बताया। एक यूजर ने पूछा, 'क्या आजकल वॉटर हीटर में तापमान सेंसर नहीं होते और पानी के एक निश्चित तापमान पर पहुंचने के बाद वे बंद हो जाते हैं?' उन्होंने आगे कहा, 'अतीत में, वॉटर हीटर में सेंसर नहीं होते थे, और हीटिंग कॉइल चालू रहती थी, जिससे उपकरण अत्यधिक गर्म हो जाता था और नुकसान पहुंचाता था।'
गौरतलब है कि, एक्स पर अन्य लोगों ने थर्मोस्टेट की खराबी के खतरों पर जोर दिया। एक व्यक्ति कहा कि, 'जब थर्मोस्टेट खराब हो जाता है या खराब हो जाता है तो समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।' वहीं, दूसरे ने कहा कि, 'इससे हीटिंग तत्व में खराबी आ सकती है, जिसके लिए मरम्मत या गीजर को बदलने की आवश्यकता हो सकती है। जब लंबे समय तक उपयोग में न हों, जैसे कि 3 या 4 दिन से अधिक, तो उपकरणों को बंद कर देना बेहतर है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited