बेंगलुरू में Momo स्‍टॉल के बाहर लैपटॉप पर काम करते शख्‍स की तस्‍वीर वायरल, यहां देखें मजेदार कमेंट्स

Viral News: ये पहली बार नहीं है जब टेक्‍नालॉजी सेक्‍टर के पेशेवरों को काम करते हुए देखा गया है। मार्च में बेंगलुरु के एक थिएटर के अंदर अपने लैपटॉप पर काम कर रहे एक व्यक्ति की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर वर्क लाइफ बैलेंस की चर्चा को जन्म दिया था।

शख्‍स की वायरल फोटो। (Credit: @kritikatwtss)
मुख्य बातें
  • बेंगलुरु की वायरल फोटो पर कमेंट्स की आई बाढ़
  • मोमो शॉप के बाहर लैपटॉप पर काम करते दिखा शख्‍स
  • मजाकिया अंदाज में लोगों ने लिए मजे

Viral News: फूड स्टॉल पर तरह-तरह की एक्टिविटी करते कई लोगों को आपने देखा होगा। इस बार भी एक ऐसी ही तस्‍वीर वायरल हुई है। इसमें फूड स्‍टॉल पर इंतज़ार करते हुए लैपटॉप पर काम करते एक व्यक्ति की तस्वीर है। इस फोटो ने टेक्‍नालॉजी सेक्‍टर के पेशेवरों की प्राथमिकताओं पर व्यापक चर्चा को जन्म दे दिया है। हालांकि यह दृश्य किसी अन्य शहर में बेमेल लग सकता है मगर भारत की तकनीकी राजधानी बेंगलुरु में एक युवा पेशेवर को पब्लिक प्‍लेस पर काम में व्यस्त देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

एक एक्स यूजर ने बेंगलुरु में एक मोमो शॉप के बाहर खड़े होकर लैपटॉप चलाते इस शख्‍स की फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'उसकी प्राथमिकताएं तय हैं।' इसके बाद कमेंट में लोग इस तस्वीर को देखकर काफी खुश हुए और कॉर्पोरेट कर्मचारियों पर चुटकुले बनाने लगे। एक एक्स यूजर ने लिखा, 'उसके कोड से बग को बाहर निकाल दिया गया।' दूसरे ने तस्वीर पर 'कॉर्पोरेट कर्मचारी' लिखा। तीसरे एक्स यूजर ने लिखा, 'कॉरपोरेट लोग प्राइवेसी प्रोटेक्शन और डेटा प्रोटेक्शन सिखाते हैं... सब गया पानी में।'

इन सबके अलावा कई लोगों ने मौज लेते हुए भी कई कमेंट किए। किसी ने पूछा सड़क किनारे खड़े होकर शख्‍स ने अपना लैपटॉप क्यों निकाला था। तो दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, 'फोन ऑफिस में भूल गया है, तो मोमोज वाले को नेट बैंकिंग से मनी ट्रांसफर कर रहा है।' इस पर एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'शायद यात्रा के दौरान उसका फोन खो गया होगा। इसलिए वह लैपटॉप का उपयोग करके फूड का ऑर्डर दे रहा है।'

End Of Feed