अजब: दोस्त के लिए ढूंढनी थी गर्लफ्रेंड, जिगरी यार ने सड़क किनारे लगवाई अनोखी होर्डिंग, टिंडर का क्यूआर कोड भी लगाया
Ajab Gajab News: बेस्ट फ्रेंड ने होर्डिंग में लिखवाया है कि रियो को शहर में सबसे अच्छी गोलगप्पे की दुकान पता है। इसके अलावा वह एक अच्छा फोटोग्राफर भी है, रियो उसकी हजारों कैंडिड तस्वीरें खिंचेगा।
दोस्त ने लगवाया अनोखा पोस्टर (इंस्टाग्राम)
Ajab Gajab News: बॉलीवुड फिल्म 'शोले' का एक गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' काफी ज्यादा पॉपुलर है। दोस्ती पर बॉलीवुड में कई सारे गाने ऐसे बने हैं, जो लोगों के दिल को छू लेते हैं। कई दोस्त होते भी ऐसे हैं, जो अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसी क्रम में एक दोस्त ने अपने जिगरी यार के लिए जो किया, वह जानकर आप दिल हार बैठेंगे। दरअसल, एक लड़के के पास गर्लफ्रेंड नहीं थी। इसके बाद उसके जिगरी यार ने दिल जीतने वाला काम किया।
दोस्त ने किया बेहद अनोखा काम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक तस्वीर भी देखने को मिल रही है। यह तस्वीर सड़क किनारे लगवाई गई एक अनोखी होर्डिंग की है। इस होर्डिंग में एक बेस्ट फ्रेंड ने अपने दोस्त के लिए गर्लफ्रेंड ढूंढने की बात लिखवाई है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह होर्डिंग लड़के की मर्जी से लगवाई गई है या फिर मौज-मस्ती के चक्कर में बेस्ट फ्रेंड ने इस अनोखी होर्डिंग को लगाया है। देखें वीडियो-
इंस्टाग्राम अकाउंट @ig_calcutta पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर कोलकाता शहर की बताई जा रही है। पोस्ट में आप देख सकते हैं कि होर्डिंग में रियो नाम के एक लड़के के लिए विज्ञापन लगवाया गया है। उसके आंचल नाम के दोस्त ने रियो के लिए गर्लफ्रेंड खोजने का जिम्मा उठाया है। आंचल ने इस होर्डिंग में रियो की फोटो भी लगवाई है। इसके साथ ही रियो की तारीफों के पुल भी बांधे हैं। आंचल ने इसमें लिखवाया है कि रियो को शहर में सबसे अच्छी गोलगप्पे की दुकान पता है। इसके अलावा वह एक अच्छा फोटोग्राफर भी है। जो भी लड़की उसकी गर्लफ्रेंड बनेगी, रियो उसकी हजारों कैंडिड तस्वीरें खिंचेगा। आंचल ने होर्डिंग में रियो के टिंडर अकाउंट का क्यूआर कोड भी लगवाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
शिकार पर निकली थी शेरनी मगर मिल गई लकड़बग्घों की फौज, रोंगटे खड़े कर देगा आगे का नजारा
सिक्योरिटी गार्ड के सामने कर दी लूट, मगर वो आराम से कॉफी पीता रहा, वायरल हुआ गजब VIDEO
Brain Test: आलू की भीड़ में कहां छिपकर बैठी है शालू, ढूंढने वाले को मान लेंगे सुपर जीनियस
बच्चे ने भिखारी के साथ ही कर दिया प्रैंक, पता चला तो सोच में डूब में गए बाबाजी, देखिए मजेदार VIDEO
Mahakumbh में अपनी लापता सास के लिए रोती महिला का वीडियो वायरल, इमोशनल कर देगा ये Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited