Dance Video: पहले नहीं देखा होगा ऐसा 'कुर्सी डांस', बंदे को देखकर झूम गई पूरी बारात

Best Funny Dance Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे कि शख्स ने शादी में ऐसा कुर्सी डांस दिखाया कि उसे देखकर पूरी बारात ही झूमने लगी। शख्स के डांस का मजेदार वीडियो नेटिजन्स को भी खूब पसंद आया है।

शख्स का मजेदार कुर्सी डांस नेटिजन्स को खूब पसंद आया है। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • शादी में दिखाया कुर्सी डांस
  • देखकर झूम गई पूरी बारात
  • वीडियो देखकर हंसी ना रुकेगी

Best Funny Dance Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को बुरी तरह हंसने मजबूर कर दिया है। वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो विवाह में 'कुर्सी डांस' करता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। शख्स ने कुर्सी से ऐसा मजेदार डांस कर दिखाता है कि उसे देखकर पूरी बारात ही झूमने लगती है। शख्स के डांस से जुड़ा ये वीडियो इतना मजेदार है कि कुछ ही समय में हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

डांस ने मचा दिया धमाल

वायरल हो रहा कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि दूल्हा बारात लेकर मैरिज होम में पहुंच चुका है। यहां बाराती कुर्सियों पर आराम से बैठे हैं। मगर एकाएक बैकग्राउंट में म्यूजिक की आवाज सुनाई दी। इधर म्यूजिक सुनाई दिया उधर एक शख्स कुर्सी सहित मैदान में कूद गया। वो कुर्सी पर बैठे-बैठे ही डांस करने लगता है। मजेदार है कि शख्स कुर्सी की मदद से ऐसे-ऐसे डांस स्टेप दिखाता है कि उसे देखकर पूरी बारात ही झूमने लगे। शख्स का मजेदार डांस देखकर बहुत से बाराती खुद खड़े होकर झूमने लगते हैं। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे सबसे ज्यादा देखने का मन करता है।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मालूम हो कि शख्स का कुर्सी डांस का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर bholpuri_lover_boy_ नाम के हैंडल से भी अपलोड किया गया है, जिसे करीब 90 हजार यूजर्स ने पसंद किया है।

End Of Feed