Bharat Jodo Yatra: अनम अली ने Rahul Gandhi पर बनाया रैप! लोग बोले- ढिंचक पूजा से भी बेकार

Bharat Jodo Yatra: अनम अली ने 17 जनवरी को अपना रैप ट्विटर पर शेयर किया था। इस रैप में उन्होंने राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की थी। लोग रैप की थीम को लेकर अनम अली पर निशाना साध रहे हैं।

मुख्य बातें
  • अनम अली ने भारत जोड़ो यात्रा पर बनाया रैप
  • रैप में राहुल गांधी की जमकर की तारीफ
  • सॉन्ग देखकर यूजर्स ने जमकर लिए मजे

Bharat Jodo Yatra: अनम अली नाम की लड़की ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा पर रैप बनाया। इसके बाद वह चर्चा में आ गई हैं। लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें ढिंचक पूजा से भी बेकार बताया है। अनम अली ने 17 जनवरी को अपना रैप ट्विटर पर शेयर किया था। इस रैप में उन्होंने राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की थी। इसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया था। लोग रैप की थीम को लेकर अनम अली पर निशाना साध रहे हैं।

लोगों ने की ढिंचैक पूजा से तुलना

अनम अली के रैप के बोल अंग्रेजी और हिंदी में हैं। इसे सुनकर लोगों को ढिंचैक पूजा की याद आ गई। बता दें कि ढिंचक पूजा के गानों और सिंगिंग स्टाइल का लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया। ढिंचक पूजा 'सेल्फी मैंने ले ली' और 'दिलों का शूटर स्कूटर' जैसे गानों पर काफी ट्रोल हुई थीं। अनम अली के गानों को सुनकर लोगों ने उनको ढिंचैक पूजा का 2.0 वर्जन बताया है। कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया है कि इस गाने को सुनकर राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा बंद कर देंगे।

End Of Feed