Bhilwara Viral Video: धुलखेड़ा ओवरब्रिज के पास दिखा तेंदुआ, जानवर देखते ही उल्टे पांव भागा बाइक सवार

सोशल मीडिया पर भीलवाड़ा के धुलखेड़ा ओवरब्रिज का एक वीडियो सामने आया है, जहां ओवरब्रिज के पास एक तेंदुआ बैठा हुआ नजर आ रहा है, जो काफी तेज गुर्रा रहा है।

धुलखेड़ा ओवरब्रिज के पास तेंदुआ का आतंक

मुख्य बातें
  • धुलखेड़ा ओवरब्रिज के नीचे बैठा था तेंदुआ
  • तेंदुआ देख उल्टे पाव भागा बाइक सवार
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Dhulkheda Overbridge Bhilwara: जंगली जानवरों का आतंक ग्रामीण इलाकों में अक्सर देखने को मिलता है। ऐसे में कई बार रोड शेर, चीता जैसे जानवर भी देखे जाते हैं। कुछ ऐसा ही राजस्थान के भीलवाड़ा में, जहां शहर से करीब 10 किमी दूर धुलखेड़ा ओवरब्रिज तेंदुआ बैठा हुआ था। ऐसे में तेंदुआ को सड़क पर देखकर लोगों को अफरातफरी मच गई। वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो चित्तौड़गढ़ अजमेर नेशनल हाईवे 79 का है, जहां धुलखेड़ा ओवरब्रिज के नजदीक एक तेंदुआ बैठा था, जो काफी गुस्से में लग रहा था और वह काफी गुर्रा भी रहा था। ऐसे में दूसरे साइड से आ रहे एक बाइक सवार की नजर जब उस पर पड़ी तो वह उल्टे पांव भाग निकला। हालांकि, वीडियो में तेंदुआ किसी को नुकसान पहुंचाता नहीं दिख रहा है। पास में खड़े एक कार चालक ने अपने फोन से ये नजारा रिकॉर्ड कर लिया।

End Of Feed