Video: जरा सी जल्दबाजी के चक्कर में चलती ट्रेन से उतरने लगा युवक, RPF जवान नहीं होता तो चली जाती जान!

Bhilwara Railway Station: राजस्थान के भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जल्दबाजी के चक्कर में लड़का एक हादसे का शिकार हो जाता है। आप देख सकते हैं कि ट्रेन और रेलवे स्टेशन के बीच उसका पैर फंस जाता है।

train.

ट्रेन एक्सीडेंट वीडियो

मुख्य बातें
  • जल्दबाजी के चक्कर में बड़ी गलती कर बैठा युवक
  • चलती ट्रेन से उतरते समय फंस गया पैर
  • आरपीएफ जवान नहीं होता तो जा सकती थी जान
Bhilwara Railway Station: आजकल लोगों को इतनी जल्दी होती है कि इस जल्दबाजी के चक्कर में वह अपनी जान जोखिम में डालने से पहले एक बार नहीं सोचते हैं। हर किसी को पता है कि चलती ट्रेन से न तो उतरना चाहिए और न ही चलती ट्रेन में चढ़ना चाहिए। इसके बाद भी लोग चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने की गलती कर बैठते हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी रुह कांप जाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जल्दबाजी के चक्कर में लड़का एक हादसे का शिकार हो जाता है।

हादसे का शिकार होते-होते बचा युवक
वह तो युवक की किस्मत अच्छी थी कि वहां पर RPF का जवान होता है, जो मौका रहते ही शख्स की जान बचा लेता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लोग आ-जा रहे हैं। इसी बीच एक युवक न जाने क्यों चलती ट्रेन से उतरने लगता है। इसी चक्कर में उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ाकर गिरने लगता है। आप देख सकते हैं कि ट्रेन और रेलवे स्टेशन के बीच उसका पैर फंस जाता है। यह देखकर वहां मौजूद लोगों की हालत खराब हो जाती है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि युवक किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाएगा। देखें वीडियो-
इसी बीच एक आरपीएफ जवान फुर्ती दिखाता है और दौड़कर युवक को प्‍लेटफॉर्म की तरफ खींच लेता है। अगर आरपीएफ जवान वहां पर नहीं होता तो हो सकता है कि युवक ट्रेन की चपेट में आ जाता। युवक को बचाने वाले आरपीएफ जवान का नाम भागीरथ गढ़वाल है, जिन्होंने ट्रेन से गिरते युवक की जान बचाई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरपीएफ जवान की जमकर तारीफ हो रही है। उच्च अधिकारियों ने भी आरपीएफ जवान के बहादुरी की तारीफ की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited