जापान में समुद्र से निकला लोहे का विशाल बॉल, सरकार ने जारी किया वॉर्निंग अलार्म

जापान के शहर हमामात्‍सु के समुद्री तट पर बाहुबली फिल्म जैसा लोहे का बड़ा सा गोला मिला है। लोहे का बड़ा सा गोला मिलने से वहां हड़कंप मच गया है। इसे लेकर जापानी सेना, पुलिस और कोस्‍ट गार्ड ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Ball found on japan beach

जापान में समुद्र से निकला लोहे की विशाल बॉल(Source:Twitter)

जापान के शहर हमामात्‍सु के समुद्री तट पर बाहुबली फिल्म जैसा लोहे का बड़ा सा गोला मिला है। लोहे का बड़ा सा गोला मिलने से वहां हड़कंप मच गया है। इसे लेकर जापानी सेना, पुलिस और कोस्‍ट गार्ड ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस विशाल बॉल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस विशाल गोले ने सोशल मीडिया पर भी हलचलें तेज कर दी है। वहीं इस लोहे के गोले के मिलने के बाद से वहां की जनता और जपानी अफसर काफी चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि इस गोले की अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है की आखिर यह क्‍या चीज है और यह जापान तक कैसे पहुंची ?

जापान की स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक इस गोले का डायमीटर करीब 1.5 मीटर है। ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि यह कोई बम या फिर कोई माइन हो सकता है। हालांकि एक्‍स-रे से जांच करने पर ये पता चला की यह खोखला है। पुलिस ने गोले की जांच के लिए बम निरोधक दस्‍ता को भी बुलाया था।

असाही न्‍यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टोक्‍यो से करीब 155 मील दूर दक्षिण तटीय शहर हमामात्‍सु में एक नागरिक ने सबसे पहले यह विशाल गेंद देखी थी और उसने ही पुलिस को सुबह 9 बजे इसकी सूचना दी थी। उसने बताया था कि समुद्र तट पर एक बड़ी गोल सी वस्‍तु मौजूद है। इस खबर के बाद जापानी मीडिया और स्थानीय पुलिस में सनसनी फैल गई थी।

विशाल गोले के मिलने के बाद स्‍थानीय प्रशासन ने तुरंत प्रतिबंध लगाते हुए समुद्र तट पर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इलाके को पुलिस, सुरक्षा गार्ड और कोस्‍टल गार्ड्स ने घेर रखा था। हालांकि शाम 4 बजे इस प्रतिबंध को हटा लिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस गोले को अपनी कस्‍टडी में रख लिया है और आगे की छानबीन कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited