जापान में समुद्र से निकला लोहे का विशाल बॉल, सरकार ने जारी किया वॉर्निंग अलार्म

जापान के शहर हमामात्‍सु के समुद्री तट पर बाहुबली फिल्म जैसा लोहे का बड़ा सा गोला मिला है। लोहे का बड़ा सा गोला मिलने से वहां हड़कंप मच गया है। इसे लेकर जापानी सेना, पुलिस और कोस्‍ट गार्ड ने अलर्ट जारी कर दिया है।

जापान में समुद्र से निकला लोहे की विशाल बॉल(Source:Twitter)

जापान के शहर हमामात्‍सु के समुद्री तट पर बाहुबली फिल्म जैसा लोहे का बड़ा सा गोला मिला है। लोहे का बड़ा सा गोला मिलने से वहां हड़कंप मच गया है। इसे लेकर जापानी सेना, पुलिस और कोस्‍ट गार्ड ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस विशाल बॉल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस विशाल गोले ने सोशल मीडिया पर भी हलचलें तेज कर दी है। वहीं इस लोहे के गोले के मिलने के बाद से वहां की जनता और जपानी अफसर काफी चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि इस गोले की अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है की आखिर यह क्‍या चीज है और यह जापान तक कैसे पहुंची ?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जापान की स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक इस गोले का डायमीटर करीब 1.5 मीटर है। ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि यह कोई बम या फिर कोई माइन हो सकता है। हालांकि एक्‍स-रे से जांच करने पर ये पता चला की यह खोखला है। पुलिस ने गोले की जांच के लिए बम निरोधक दस्‍ता को भी बुलाया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed