बिहार की बेटी ने गाया 'मैं थारे पांव की जूती ना', आवाज की दीवानी हुई सोशल मीडिया की दुनिया, 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
Begusarai Girl Kalyani Mishra Video: सोशल मीडिया पर आजकल बिहार की एक बेटी कल्याणी मिश्रा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे 'मैं थारे पांव की जूती ना' गाना गाते हुए दिख रही हैं।
Begusarai Girl Kalyani Mishra Video: भारत में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है, इस बात का प्रमाण दुनिया को सोशल मीडिया के माध्यम से मिलता रहता है। विविध प्रकार के कंटेंट पर रील्स बनाकर कई लोग आजकल लाइक्स और व्यूज़ बटोर रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास प्रतिभा होते हुए भी वे अब तक गुमनाम थे। हालांकि ऐसे कई टैलेंटेड लोगों को अब सोशल मीडिया पर पहचान और प्रसिद्धि मिल रही है। ऐसे प्रतिभाशाली लोगों में एक नाम बिहार के बेगूसराय की लड़की कल्याणी मिश्रा का भी है, जो आजकल अपनी गायकी के लिए काफी वायरल हो रही हैं। कल्याणी का एक वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ये वीडियो देखने के बाद हर कोई कल्याणी मिश्रा की मधुर आवाज की तारीफ कर रहा है।
इंस्टाग्राम से एक्स तक छा गई ये लड़की
हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसे इंस्टाग्राम पर begusarai_wali_shanti0 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में गाना गा रही लड़की का नाम कल्याणी मिश्रा बताया जा रहा है जो कि हाल ही में रिलीज हुए 'पांव की जूत्ती' गाने को अपनी आवाज में बेहतरीन ढंग से गा रही हैं।
इनके वीडियो को एक्स पर भी शेयर किया गया है। एक्स पर @Bihar_se_hai नामक हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि, 'बेगूसराय की कल्याणी मिश्रा की आवाज़ में जादू है, इंस्टाग्राम पे अभी तक 5 मिलियन लोग देख चुके हैं, टैलेंट की कोई कमी नहीं हमारे राज्य में।'
बता दें कि, इस वीडियो अब तक इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन लोग देख चुके हैं और ये आंकड़ा अब भी तेजी से बढ़ रहा है।
यूजर्स ने तारीफ करने में नहीं छोड़ी कमी
कल्याणी मिश्रा के गाने को सुनकर अब तक कई यूजर्स उनकी तारीफ कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कहा कि, 'आपकी आवाज काफी मधुर है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'संगीत हमारे खून में है, बहन किसकी है, बेजोड़ गायी है लाजवाब।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'बेगूसराय की बेटियां किसी से कम है क्या।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'गजब दीदी, हम कम से कम पांच बार सुन लिए।' वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, 'वाह बहना, तुझे किसी की नजर ना लगे।'
मैथिली ठाकुर और दीपक ठाकुर भी हो चुके वायरल
जहां फिल्मों में बिहार के मनोज वाजपेयी से लेकर पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार अपने अभिनय का परचम लहरा चुके हैं। वहीं, इसी बिहार की मिट्टी से मैथिली ठाकुर और दीपक ठाकुर जैसे सिंगर भी निकले हैं जो कि आज अपने टैलेंट से दुनिया भर में लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। बता दें कि, मैथिली ठाकुर अपने लोकगीतों को मधुर आवाज में गाने के लिए काफी फेमस हैं और दीपक ठाकुर भी अपने कई फेमस एल्बम सॉन्ग्स के लिए फेमस हैं। गौरतलब है कि, दीपक ठाकुर रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited