Video: परीक्षा केंद्र में चारों तरफ लड़कियों को देख घबरा गया लड़का, बेहोशी के बाद अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
Bihar Exam Centre: छात्र जिस कमरे में बैठकर परीक्षा दे रहा था, वहां पर सिर्फ लड़कियां ही लड़कियां थीं। इस कमरे में मनीष अकेला लड़का था। अपने चारों तरफ लड़कियों को देखकर मनीष काफी घबरा गया। मनीष कुमार ने अपने परीक्षा फॉर्म में जेंडर कटेगरी में मेल की जगह फीमेल डाल दिया था।
बिहार (सोशल मीडिया)
- चारों तरफ लड़कियों को देख घबराया युवक
- युवक को परीक्षा देते समय आई बेहोशी
- आनन-फानन में अस्पताल में करवाया भर्ती
चारों तरफ बैठी थी लड़कियां ही लड़कियां
पूरा मामला बिहार शरीफ के ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल (Brilliant Convent School) का बताया जा रहा है। यहां अलामा इकबाल कॉलेज का छात्र मनीष शंकर एग्जाम देने पहुंचा था। दरअसल, इस छात्र का इंटरमीडिएट का एग्जाम सेंटर ब्रलिएंट कॉन्वेंट स्कूल में पड़ा था। छात्र जिस कमरे में बैठकर परीक्षा दे रहा था, वहां पर सिर्फ लड़कियां ही लड़कियां थीं। इस कमरे में मनीष अकेला लड़का था। अपने चारों तरफ लड़कियों को देखकर मनीष काफी घबरा गया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। देखें वीडियो-
अब आप सोच रहे होंगे कि लड़कियों के बीच मनीष का एक्जाम कैसे पड़ा तो बता दें कि मनीष कुमार ने अपने परीक्षा फॉर्म में जेंडर कटेगरी में मेल की जगह फीमेल डाल दिया था। इससे उसका सेंटर लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में ही पड़ गया। वह प्रथम पाली में गणित की परीक्षा देने सेंटर पहुंचा तो भौचक्का रह गया। उसने देखा कि पूरा परीक्षा केंद्र में वह अकेला छात्र है। उसके चारों तरफ सिर्फ छात्राएं थीं। इतनी सारी छात्राओं के बीच वह खुद को असहज महसूस करने लगा। इससे उसके सिर में दर्द होने लगा। थोड़ी देर में वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited