Video: बाइक के साइलेंसर से लगा दी आग, हैरतअंगेज कारनामे को देख याद आया KGF वाला सीन
एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स अपने बाइक के साइलेंसर इतना अधिक गर्म करता है, जिससे वह पूरी तरह लाल हो जाता है। फिर इसके बाद उसमें आग लगा देता है।
बाइक साइलेंसर से जलाई आग (X)
मुख्य बातें
- बाइक साइलेंसर को किया गर्म
- पूरी तरह लाल हुआ बाइक साइलेंसर
- बाइक साइलेंसर से जला दी आग
Bike Silencer Burning Fire: कुछ लोगों के सिर पर एडवेंचर करने का जुनून सवार रहता है। ऐसे में लोग खुद को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आपको कुछ ऐसा ही महसूस होने वाला है। वीडियो में नजर आ रहा लड़का अपने बाइक को साइलेंसर इतना अधिक गर्म कर लेता है, जिसके बाद साइलेंसर एकदम लाल हो जाता है।
ये भी पढ़ें - जिगरा हो तो ऐसा! ज्वालामुखी के लावे से सुलगाई सिगरेट, शख्स के इस हरकत को देख हिल जाएगा दिमाग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बाइक का साइलेंसर जलकर एकदम लाल हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद लड़का जो करता है, उसे देख आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी। दरअसल, लड़का लाल हुए साइलेंसर से आग जलाता है। अब आप समझ सकते हैं कि साइलेंसर कितना अधिक गर्म होगा, ऐसे में अगर इसमें किसी का पैर या हाथ लग जाए, तो तुरंत जलकर छाले निकल आएंगे।
बाइक साइलेंसर से जलाई आग
एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि बाइक है या सिलेंडर है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लोग खुद को पापुलर करने के लिए न जाने क्या-क्या करते रहते हैं। बता दें, इस वीडियो को @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 6 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited