Charles Shobraj को बगल में बैठा देख महिला दंग! वायरल फोटो में फटी आंखें देख बोले लोग- यही होता है जब...

Bikini Killer Charles Sobhraj Viral Photo: बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज की सीट के बगल में प्लेन में बैठी अज्ञात महिला के फेस और बॉडी एक्सप्रेशन की वजह से यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

Bikini Killer Charles Sobhraj

1970 के दशक में एशिया भर में सिलसिलेवार हत्याएं करने के दोषी 78 साल के कुख्यात फ्रांसीसी ‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज ने अधिकांश सजा नेपाल की जेल में काटी। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Bikini Killer Charles Sobhraj Viral Photo: फ्रांस के कुख्यात बिकिनी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (78) का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें फ्लाइट में उनके ठीक बगल में बैठी एक महिला उन्हें बड़ी हैरानी के साथ देख रही थी। मास्क लगाने के बाद भी महिला का फेस रिएक्शन और बॉडी लैंग्वेज बहुत सारी चीजें बयान कर गईं, जिससे सोशल मीडिया पर देख लोग शेयर करने से आप आप को न रोक पाए। फेसबुक से लेकर टि्वटर और इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर न केवल तेजी से शेयर किया गया बल्कि लोगों ने इस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रियाएं भी दीं। कुछ ने मजे लिए, जबकि कुछ ने तंज कसा। लोग बोले कि जब आपको मालूम पड़ जाए कि आपके बगल में कोई सीरियल किलर बैठा हो तो आपका कुछ ऐसा ही हाल हो जाता है।

वायरल फोटो में शोभराज कतर एयरवेज की फ्लाइट में किनारे की सीट पर बैठे नजर आए। उनके ठीक बगल की सीट पर जो महिला मास्क लगाए बैठी थी, वह थोड़ी दूरी बनाते दिख रही थी और उसकी तिरछी आंखें शोभराज की ओर थीं।

चूंकि, उसके चेहरे पर फेस कवर था, लिहाजा साफ रिएक्शन तो सामने नहीं आ सका, मगर तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि वह किस कदर चार्ल्स को बगल में बैठा देख हैरान रह गई थी। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह शोभराज को पहचान पाई थी या नहीं और उसके दिमाग में इस दौरान क्या ख्यालात थे।

@MarkAlanThomson के हैंडल से कहा गया, "अगर मुझे पता चल जाता कि मैं पेरिस की लंबी उड़ान पर एक सीरियल किलर के बगल में बैठा था तो मुझे भी थोड़ा डर लग रहा होता।" @mradamtaylor ने लिखा- क्या फोटो है...।

@DrDatta01 के हैंडल से मजे लेते हुए कहा गया कि शोभराज के बगल में बैठी महिला को देखिए जरा। @rupamurthy1 की ओर फोटो शेयर करते हुए कहा गया कि जब फ्रांस का सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज आपके बगल में बैठा हो तब...। @cgargoullaud ने ट्वीट किया- शोभराज उर्फ सांप फ्रांस के लिए अपने रूट पर और यह तस्वीर सब कुछ बयां करती है।

@swilsonnews ने कहा कि जब प्लेन में आपको पता लग जाए कि आपके बगल में कोई दोषसिद्ध सीरियल किलर बैठा हो, तब आपका क्या हाल होगा। @Paras156 ने ट्वीट किया कि यह तस्वीर को "गोल्ड" है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited