Charles Shobraj को बगल में बैठा देख महिला दंग! वायरल फोटो में फटी आंखें देख बोले लोग- यही होता है जब...

Bikini Killer Charles Sobhraj Viral Photo: बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज की सीट के बगल में प्लेन में बैठी अज्ञात महिला के फेस और बॉडी एक्सप्रेशन की वजह से यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

1970 के दशक में एशिया भर में सिलसिलेवार हत्याएं करने के दोषी 78 साल के कुख्यात फ्रांसीसी ‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज ने अधिकांश सजा नेपाल की जेल में काटी। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Bikini Killer Charles Sobhraj Viral Photo: फ्रांस के कुख्यात बिकिनी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (78) का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें फ्लाइट में उनके ठीक बगल में बैठी एक महिला उन्हें बड़ी हैरानी के साथ देख रही थी। मास्क लगाने के बाद भी महिला का फेस रिएक्शन और बॉडी लैंग्वेज बहुत सारी चीजें बयान कर गईं, जिससे सोशल मीडिया पर देख लोग शेयर करने से आप आप को न रोक पाए। फेसबुक से लेकर टि्वटर और इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर न केवल तेजी से शेयर किया गया बल्कि लोगों ने इस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रियाएं भी दीं। कुछ ने मजे लिए, जबकि कुछ ने तंज कसा। लोग बोले कि जब आपको मालूम पड़ जाए कि आपके बगल में कोई सीरियल किलर बैठा हो तो आपका कुछ ऐसा ही हाल हो जाता है।

संबंधित खबरें

वायरल फोटो में शोभराज कतर एयरवेज की फ्लाइट में किनारे की सीट पर बैठे नजर आए। उनके ठीक बगल की सीट पर जो महिला मास्क लगाए बैठी थी, वह थोड़ी दूरी बनाते दिख रही थी और उसकी तिरछी आंखें शोभराज की ओर थीं।

संबंधित खबरें

माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर चार्ल्स शोभराज का यह फोटो खूब वायरल हो रहा है।

तस्वीर साभार : Twitter
संबंधित खबरें
End Of Feed