Bill Gates Chai Video: 'वन चाय प्‍लीज'... मशहूर डॉली चाय वाले की टपरी पर पहुंचे बिल गेट्स, स्‍टाइल और इनोवेशन के हुए मुरीद

Bill Gates Chai Video: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स जब भी भारत की यात्रा पर आते हैं तो हर बार वे कोई न कोई ऐसा वीडियो शेयर करते हैं जो कि सेकंडों में वायरल हो जाता है। इस बार जब बिल गेट्स भारत आए तो उन्‍होंने डॉली चाय वाले से मुलाकात की।



डॉली चाय वाले के साथ बिल गेट्स।

Bill Gates Chai Video: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स इन दिनों की भारत की यात्रा पर आए हैं। भारत के इनोवेशन के वे हमेशा से मुरीद रहे हैं, लेकिन इस बार उनको मशहूर डॉली चाय वाले के अंदाज ने काफी प्रभावित किया। चाय की टपरी पर बिल गेट्स ने कहा- 'वन चाय प्‍लीज।' इस वीडियो को बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो कैप्‍शन देते हुए उन्‍होंने लिखा है कि, 'भारत में आप हर जगह इनोवेशन देखेंगे, यहां तक कि एक साधारण चाय की तैयारी में भी।'

भारत यात्रा पर हर बार शेयर करते वीडियो

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स जब भी भारत की यात्रा पर आते हैं तो हर बार वे कोई न कोई ऐसा वीडियो शेयर करते हैं जो कि सेकंडों में वायरल हो जाता है। इस बार जब बिल गेट्स भारत आए तो उन्‍होंने डॉली चाय वाले की टपरी मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे सबसे पहले कहते हैं 'वन चाय प्‍लीज' और फिर उसके बाद चाय की मेकिंग की वीडियो शुरू होती है जिसे कि बिल गेट्स काफी करीने से देख रहे होते हैं।

'एक चाय देना'

नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास डॉली चाय वाले की टपरी स्थित है। टपरी पर पहुंचकर बिल गेट्स कहते हैं कि, 'एक चाय देना प्‍लीज।' इसके बाद चाय वाला अपने फेमस अंदाज में बनाकर बिल गेट्स को थमाता है। वीडियो के अंत में बिल गेट्स चाय का आनंद लेते हुए दिखते हैं।

End Of Feed