होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral Video: विलेन रहने दे...गाड़ी पर BJP का बोर्ड और छत पर बैठे युवा 'नेताजी' का स्टंट

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो एक बीजेपी नेता का बताया जा रहा है जो नोएडा का है। इस वीडियो में नेताजी एक गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं और बैक ग्राउंड में तेज आवाज में गाना भी बज रहा है।

prince pandat bjpprince pandat bjpprince pandat bjp

प्रिंस पंडत का वीडियो हो रहा वायरल (फोटो- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • स्टंट करते हुए एक शख्स ने बनाया वीडियो
  • गाड़ी पर लगा था बीजेपी का बोर्ड
  • अब स्टंंट वाला वीडियो हो रहा है वायरल

प्रिंस पंडत नाम के एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शख्स एक महिंद्रा थार की छत पर बैठकर स्टंट करता दिख रहा है। जिस गाड़ी पर शख्स बैठकर स्टंट कर रहा है, उसपर बीजेपी का बोर्ड लगा हुआ है।

इस वीडियो को लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं और पुलिस के साथ-साथ भाजपा से भी कार्रवाई करने के लिए कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में जो शख्स ऊपर बैठा है वो अपने आप को प्रिंस पंडत(NCR) कहता है, उसके इंस्टाग्राम पेज पर भी यही नाम है। उसने कई वीडियो अपने अकाउंट पर डाल रखे हैं। हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि शख्स बीजेपी से जुड़ा हुआ है या नहीं।

वीडियो में शख्स जिस गाड़ी पर वीडियो बना रहा है, वो काफी स्पीड में चल रही है, साथ ही उसके साथ गाड़ियों का एक काफिला भी है। इसके बैकग्राउंड में 'विलेन ही रहने दे' का गाना बज रहा है। गाड़ी पर बीजेपी का बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें जिला मंत्री, भाजपा युवा मोर्चा लिखा हुआ है। इसी बोर्ड को लेकर कहा जा रहा है कि प्रिंस पंडत भाजपा का नेता है, हालांकि इसी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

End Of Feed