Blinkit के डिलीवरी ब्‍वॉय ने शानदार सिंगिंग से जीता कस्‍टमर का दिल, वायरल वीडियो पर CEO ने भी की तारीफ

Blinkit Delivery Man Viral Video: ग्रॉसरी डिलीवरी एप ब्लिंकिट के एक कर्मचारी की गायिकी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने भी प्रतिक्रिया दी है।

​blinkit ceo albinder dhindsa, blinkit delivery man viral video, blinkit man video, blinkit, viral news, video

ब्लिंकिट के डिलीवरी मैन का वीडियो वायरल।

Blinkit Delivery Man Viral Video: ब्लिंकिट के डिलीवरी ड्राइवर प्रशांत की सिंगिंग परफॉर्मेंस इन दिनों काफी वायरल हो रही है। दरअसल, जब प्रशांत अपने कस्‍टमर के घर ऑर्डर लेकर पहूंचे तो उन्‍होंने लोगों को वहां विभिन्न गानों पर थिरकते हुए देखा जिसके बाद प्रशांत ने भी वहां सिंगिंग परफॉर्मेंस दी और उनकी गायिकी पर लोग प्रभावित हो गए। प्रशांत का वीडियो सौम्यरेंद्र बारिक नामक यूजर ने एक्स पर शेयर किया था। जिसके बाद ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा की प्रतिक्रिया भी वीडियो पर आई।

एक्‍स पर शेयर किया गया था वीडियो

सौम्‍यरेंद्र बारिक नामक यूजर ने एक्‍स पर लिखा कि, 'प्रशांत से मिलें। जब मैं कुछ दोस्तों के साथ घूम रहा था तो वह ब्लिंकिट ऑर्डर देने के लिए मेरे घर आया था। उसे संगीत में रुचि है और वह कुछ गाने बजाना चाहता था और वह अविश्वसनीय है। उसने जो गाना सुनाया, उसे शेयर कर रहा हूं- आनंद लीजिए।' वीडियो में ब्लिंकिट डिलीवरी ड्राइवर को हाथ में गिटार लिए कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है। जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, आप उसे बेहतरीन ढंग से गाते और गिटार बजाते हुए देख सकते हैं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

14 अप्रैल को वीडियो शेयर करने के बाद से ही इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि अब भी लाइक्‍स और व्‍यूज की संख्‍या बढ़ती जा रही है। अलबिंदर ढींडसा ने पोस्ट के कमेंट बॉक्‍स में दिल के इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी। एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'प्रशांत अविश्वसनीय हैं! उनके बारे में और अधिक सुनना पसंद करूंगा।' वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि, 'बहुत अच्छा लगा कि आपने उसे गाने का मौका दिया!' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'वह अच्छे हैं। हमें जोड़ने वाले इतने सारे रास्ते देखकर बहुत अच्छा लगा।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि एक डिलीवरी पर खर्च किए गए अतिरिक्त समय के कारण उन्हें परेशानी नहीं होगी। उनका गिटार बजाना बहुत अच्छा है!' वहीं, एक ने कहा कि, 'वह गलत जगह पर है; उसे लाइव म्यूजिक रेस्तरां और क्लबों में अप्‍लाई करना चाहिए था। प्रतिभा अपना रास्ता खोज लेती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN वायरल डेस्क author

    खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited