Blinkit ने महाकुंभ मेले में खोला स्टोर, वायरल फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफ कर कहा- 'अविश्वसनीय पहल'
Blinkit at Mahakumbh: ब्लिंकिट के सीईओ के एक्स पर ट्वीट में लिखा था, 'आज हमने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा के लिए प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक अस्थायी ब्लिंकिट स्टोर खोला है।'
ब्लिंकिट स्टोरी की फोटो वायरल।
Blinkit at Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में लाखों तीर्थयात्री और पर्यटक स्नान कर चुके हैं। इतनी विशाल संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को समझते हुए यहां पर ब्लिंकिट ने एक अस्थायी स्टोर खोला है। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पहल की घोषणा करते हुए कहा, 'आज, हमने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा के लिए प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक अस्थायी ब्लिंकिट स्टोर खोला है।' 100 वर्ग फीट का यह स्टोर अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लग्जरी कैंप और देवरख जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार किया गया है। विशेष रूप से तैयार की गई इस सूची में पूजा के लिए आवश्यक सामान, दूध, दही, फल और सब्जियां शामिल हैं। आगंतुक चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल, चादरें और त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी खरीद सकते हैं।
ब्लिंकिट के सीईओ के एक्स पर ट्वीट में लिखा था, 'आज हमने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा के लिए प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक अस्थायी ब्लिंकिट स्टोर खोला है। यह 100 वर्ग फुट का स्टोर है, जिसे अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लग्जरी कैंप, देवरख और महाकुंभ मेले के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा। हमारी टीमें पूजा की ज़रूरतों, दूध, दही, फल और सब्ज़ियों (स्वयं के उपभोग के साथ-साथ दान के लिए), चार्जर, पावर बैंक, तौलिये, कंबल, बेडशीट और बहुत कुछ जैसे विशेष रूप से क्यूरेट की गई कैटेगरी को वितरित करने के लिए तैयार हैं। हमारे पास स्टॉक में त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी हैं।'
सोशल मीडिया पर ब्लिंकिट की इस शानदार पहल की काफी चर्चा हो रही है। इस पर कई लोगों ने अब तक प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा कि, 'वाह बढ़िया! लेकिन आप इन्वेंट्री का हिसाब कैसे रखेंगे?' दूसरे ने पूछा कि, 'यह कितनी सोची-समझी पहल है! तीर्थयात्रियों को अब चिंता करने की एक बात कम हो गई है क्योंकि ब्लिंकिट सभी ज़रूरी चीज़ें ठीक वहीं पहुंचा रहा है जहां उन्हें ज़रूरत है।' एक अन्य शख्स ने कहा कि, 'अविश्वसनीय पहल! तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक चीजें सुलभ बनाना - ब्लिंकिट वास्तव में वहां काम करता है जहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है।' अपना पहला अनुभव साझा करते हुए एक यूजर ने कहा, 'मैं 12 तारीख को वहां था और मैंने ब्लिंकिट पर खोज की कि क्या यह वहां उपलब्ध है। आप लोग बढ़िया काम कर रहे हैं।' एक और यूजर ने कहा कि, 'यह बहुत बढ़िया है, आशा है कि यह बिना किसी समस्या के काम करेगा।' एक टिप्पणी में लिखा था, 'बहुत अच्छी पहल। ब्लिंकिट टीम को बधाई।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited