बाघ के मुंह से हथौड़ा मारकर निकाला खाना, वजह जान गए तो होश उड़ जाएंगे, देखिए VIDEO

Wild Animal Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि लोगों की भीड़ ने बेहोश बाघ को पकड़ रखा है, जबकि एक शख्स हथौड़ा मारकर उसके मुंह से खाना निकाल रहा है। मगर इसकी वजह जानकर कोई भी चौंक ही जाएगा।

बाघ के मुंह में फंस गई शिकार की हड्डी। (Photo/Twitter)

Wild Animal Video: जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों की लिस्ट में शेर को सबसे ऊपर रखा जाता है। यकीनन शेर जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी है और दूसरे जानवर इससे डरते हैं। मगर ताकत के मामले में बाघ शेर पर भी भारी पड़ता है। मगर क्या हो जब लोग उसी बाघ को लोग पकड़कर ले आएं और मुंह में हथौड़ा मारकर खाना बाहर खींच लाएं। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें सचमुच बाघ के मुंह से खाना बाहर निकाला जाता है। मगर इसकी वजह जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे।

बाघ के मुंह में मारा हथौड़ा

वायरल वीडियो देखकर मालूम होता है कि जंगल में बाघ ने किसी बड़े जानकर का शिकार किया और मारकर खाने लगा। मगर इसी क्रम में शिकार की हड्डी बाघ के मुंह में हंस गई। इससे परेशान बाघ की हालत खराब हो गई। इधर जब वन्यजीव संरक्षण अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो तुरंत बाघ की मदद करने का फैसला लिया गया। उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया। अब जो कुछ होता है सब कैमरे में कैद है।

देखिए वायरल वीडियो

इसमें देखेंगे कि बेहोश बाघ का जब मुंह खोला गया तो उसमें बेहद बड़ी हड्ढी बाघ के मुंह में फंसी हुई थी। हड्डी को हाथ से निकालने की कोशिश की गई मगर कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बाघ के मुंह में हथौड़ा मारकर उस हड्डी को बाहर निकाला गया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी होश उड़ा देगा। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed