गांधीजी की मूर्ति के मुंह में फोड़ दिया पटाखा, VIDEO VIRAL होने पर मचा बवाल
Today Viral Video: हैरान करने वाले वीडियो में देखेंगे कि एक लड़के ने महात्मा गांधी की मूर्ति के मुंह में पटाखा लगाया और इसे आग लगा दी। बम-पटाखे फोड़ने वाली इस घटना में मूर्ति क्षतिग्रस्त हुई है जिसके बदा सोशल मीडिया में बवाल मच गया।
गांधी जी की मूर्ति के मुंह में बम फोड़ने के बाद सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। (Photo/X.com)
- गांधीजी की मूर्ति के मुंह में लगाया पटाखा
- पटाखा लगाते हुए कैमरे में कैद हुआ लड़का
- सोशल मीडिया में उड़ी कार्रवाई की मांग
Today Viral Video: सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो महात्मा गंधी की मूर्ति (Mahatma Gandhi Statue) और एक लड़के से जुड़ा है। वीडियो में कथित तौर पर देखा गया है कि लड़के ने गांधीजी की मूर्ति के मुंह में पटाखा फोड़ दिया। मूर्ति के मुंह में पटाखा लगाकर उड़ाने वाली घटना से जुड़ा पूरा नजारा किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। अब घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर बवाल मचा है। नेटिजन्स ने लड़के के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मूर्ति के मुंह में लगा दिया पटाखा
राष्ट्रपति महात्मा गांधी की मूर्ति को अपानित कर क्षतिग्रस्त करने वाला ये वीडियो कथित तौर पर तेलंगाना का माना जा रहा है। वीडियो में देखा गया है कि लड़के ने गांधीजी की मूर्ति के मुंह में अनार पटाखा लगाकर आग लगा दी। आगे लगने के सेकंडभर में पटाखा फट गया। वीडियो में साफतौर पर देखा गया कि घटना में गांधीजी की मूर्ति बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। बताया गया कि भारत राष्ट्रीय समिति (BRR) के एक सदस्य ने घटना से जुड़ा वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद से ये वायरल है। पोस्ट के साथ आईपीएस सीवी आनंद को भी टैग किया गया है और उनसे मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एक्स पर देखिए वीडियो
पोस्ट टैग कर लिखा गया कि बोवेनपल्ली पुलिस स्टेशन के दायरे में गांधीजी की प्रतिमा के साथ इस अभोशनीय कृत्य पर संज्ञान लें। पोस्ट में आगे लिखा गया कि राष्ट्रपिता का अपमान करना अब एक फैशन बन गया है। मालूम हो कि गांधीजी की प्रतिमा को अपमानित करने वाला ये वीडियो अभी तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसे एक्स पर Krishank नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited