Viral Video: प्‍यार में पागल आशिक ने ऐसी जगह बनवाया टैटू, देखकर यूजर्स को भी आई शर्म

Viral Video: इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो इस समय काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इसमें एक ब्‍वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू फ्लॉन्‍ट करते नजर आ रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।


वायरल हो रही फोटो।

Viral Video: कहते हैं ना..प्रेम में पड़ा पुरुष पसंदीदा औरत के लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक युवक के साथ जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए ऐसी जगह टैटू बनवा लिया जिसे देखकर यूजर्स को समझ नहीं आ रहा कि, इस पर दुख जताएं या ठहाके लगाएं। दीवाने ब्‍वॉयफ्रेंड की ये कारिस्‍तानी इंस्‍टाग्राम पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रही है। युवक के निचले होंठ पर अमृता नाम का टैटू देखकर लोगों ने कहा कि, 'यह इश्क नहीं, पागलपन है।'

संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपने होंठ को फैलाकर टैटू दिखा रहा है। इस टैटू में अमृता नाम लिखा है, जो कि कथित तौर पर उसकी गर्लफ्रेंड मानी जा रही है। इससे पहले इसी वीडियो में टैटू आर्टिस्‍ट को आदमी के निचले होंठ के अंदर 'अमृता' नाम का टैटू बनाते हुए देखेंगे। वीडियो अपलोड करने के साथ ही पेज के एडमिन ने इसे 'प्यार' शब्द का कैप्शन दिया। ये वीडियो tattoo_abhishek_sapkal_4949_ नाम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। बता दें कि, वीडियो को अब तक 80 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। जबकि 67 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed