अजब: विज्ञान और रोमांस को मिलाकर शख्स ने लिखा था Love Letter, जानिए फिर लड़की ने क्या किया

Love Letter: प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए विज्ञान और रोमांस का ऐसा इस्तेमाल किया, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। प्रेमी ने विज्ञान और रोमांस का इस्तेमाल अपनी प्रेमिका को लव लेटर लिखने में किया। यह अजीबोगरीब लव लेटर सामने आने के बाद लोग प्रेमी की जमकर सराहना कर रहे हैं।

प्रेमी ने लिखा लव लेटर (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए लिखा लव लेटर
  • विज्ञान और रोमांस का इस्तेमाल कर लिखा लेटर
  • प्रेमिका ने लव लेटर देखते ही कर दिया हां

Love Letter: टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल के इस दौर में लव लेटर लिखने की कला कहीं गुम सी गई है। हालांकि, पहले लोग लव लेटर लिखकर अपनी प्रेमिका को इंप्रेस करते थे। सोशल मीडिया पर 18 साल पहले का एक लव लेटर वायरल हो रहा है। इस लव लेटर को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस लव लेटर की सबसे अनोखी बात यह है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए विज्ञान और रोमांस का इस्तेमाल करके लव लेटर लिखता है। यह लव लेटर सामने आने के बाद लोग युवक की जमकर सराहना कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

दुनिया का सबसे अजीबोगरीब लव लेटर

संबंधित खबरें

लव लेटर लिखने वाले शख्स का नाम मिस्टर अय्यर है। खुद मिस्टर अय्यर की पत्नी ने यह लव लेटर लोगों के सामने रखा है। मजे की बात यह है कि इस लव लेटर को लिखने के लिए मिस्टर अय्यर ने लवी-डवी की तरह नहीं बल्कि विज्ञान के एक्सपेरिमेंट और डायग्राम का इस्तेमाल किया। इस लव लेटर को देखकर लोग प्रभावित हो रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि मिस्टर अय्यर के लव लेटर पर उनकी गर्लफ्रेंड का क्या रिसपॉन्स रहा। बता दें कि ऐसा लव लेटर देखकर शख्स की गर्लफ्रेंड मना नहीं कर पाई और वह तुरंत शादी के लिए तैयार हो गई। देखें लवलेटर-

संबंधित खबरें
End Of Feed