Desi Jugaad: गर्मी कंट्रोल करने के लिए लड़कों ने अपनाया सस्ता उपाय, यूजर्स बोले - क्या कमाल का जुगाड़ है

एक्स पर गर्मी कंट्रोल करने के लिए कुछ लड़कों ने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे। दरअसल, इसमें कुछ लड़के गर्मी कंट्रोल करने के लिए गजब का उपाय करते नजर आ रहे हैं।

Desi Jugaad Viral Video

गर्मी कंट्रोल करने के लिए देसी जुगाड़ (फोटो साभार - एक्स)

मुख्य बातें
  • गर्मी कंट्रोल करने के लिए लगाया जुगाड़
  • जुगाड़ देख हिल जाएगा दिमाग
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Desi Jugaad Viral Video: मई का महीना चल रहा है और गर्मी भी अपने पीक पर है। ऐसे में हर ओर गर्मी से सभी लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। इस कड़कड़ाती धूप और गर्मी के प्रकोप के बचने के लिए कुछ एसी लगवा रहे हैं और कुछ कूलर से काम चला रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो गर्मी भगाने के लिए देसी जुगाड़ अपना रहे हैं। ऐसे में इनका ये उपाय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो (Social Media Viral Video) में आपको तीन-चार लड़के नजर आएंगे। इस वीडियो में एक ठेले में एक लड़का लेटा हुआ है और इस पर बर्फ की सिल्लियां रखी है। इस दौरान वह बर्फ की इन सिल्लियों पर लेटकर खुद को पंखा से हवा कर रहा है। साथ ही ठेले को धक्का मारता लड़का उस पर कोल्ड ड्रिंक का छिड़काव कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरा लड़का उस पर प्रेशर मशीन से पानी का छिड़काव कर रहा है। ताकि उसे गर्मी से राहत मिले। ऐसे में मार्केट में आते-जाते लोग उसे देखकर काफी मौज ले रहे हैं और कुछ लोग तो देखकर एकदम शॉक्ड हो जा रहे हैं।

गर्मी कंट्रोल करने के लिए देसी जुगाड़

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो (X Viral Video) पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि कूलर एसी की बिक्री घटाने की साजिश चल रही है। वहीं, एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि गर्मी कंट्रोल करने का अच्छा तरीका है। बता दें, इस वीडियो को '@MissRadhika000' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.3 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। ऐसे में आपको ये वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited