होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Brain Test: चालाक दिमाग ही गणित का 88 ढूंढ पाएगा, दम है तो ढूंढकर दिखाएं आप

Brain Test: दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर को हल करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। तस्वीर में हर तरफ गणित का 99 नंबर नजर आता है। मगर इसमें एक जगह 88 नंबर भी छिपा है जिसे ढूंढने का चैलेंज है।

Brain Test PuzzleBrain Test PuzzleBrain Test Puzzle

दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर। (Photo/TNN)

Optical Illusion Puzzle: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है हम भावुक हो जाते हैं तो कई बार हंसी भी बहुत आती है। मगर इन सबसे इतर आज एक ऐसी ही तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं जिसे हल करने का चैलेंज मिला है। ब्रेन टीजर वाली इस तस्वीर में हर तरफ गणित का 99 नंबर लिखा हुआ नजर आता है। तस्वीर में ऊपर से नीचे सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आता है।

99 में कहां है 88

मगर जानते हैं कि 99 नंबर की इस भीड़ में एक जगह गणित का 88 नंबर भी कहीं छिपकर बैठा है। वो खास नंबर ऐसी जगह छिपा है जिसे खोजने में अच्छे-अच्छों की हालत पतली होने वाली है। अगर आप खुद को धुरंधर समझते हैं तो एक कोशिश जरूर कीजिए। हालांकि चैलेंज पूरा करने में जुट जाएं पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको चैलेंज पूरा करने के लिए सिर्फ दस सेकंड का समय मिलेगा। अगर इतने समय में चैलेंज पूरा कर लिया तो आप विजेता कहलाएंगे। हार गए हैं तो कोई बात नहीं है। जवाब भी यहीं मिलने वाला है।

यहां देखें जवाब

गोल घेरे में देखें जवाब।

देख लिया ना जवाब ऐसी जगह छिपा था जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed