Brain Test: दिल की सुनोगे तो पांच सेकंड में N खोज लोगे, वरना पूरा दिन भी छोटा पड़ जाएगा
Brain Test: दिमाग और आंखों को परखने वाली एक जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। तस्वीर को हल करने के लिए पांच सेकंड का समय दिया गया है, मगर मजाल है कोई जवाब ढूंढकर दिखा सके।

दिल के साथ दिमाग को परखने वाली ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर। (Photo/ Twitter)
Brain Test: सोशल मीडिया में ऐसी ढेरों तस्वीरें हैं जो सीधे हमारे दिमाग को चैलेंज करती हैं। कई बार ऐसे चैलेंज हम आसानी से हल कर लेते हैं, मगर कई बार दिमाग घूम जाता है। मगर जवाब मिलना उतना ही मुश्किल होने लगता है। आज हम एक ऐसी ही जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज वाली इस तस्वीर में हर तरफ अंग्रेजी का M अक्षर लिखा हुआ नजर आता है।
छिपा हुआ N नहीं ढूंढ पा रहे लोग
ब्रेन टेस्ट वाली इस तस्वीर में आपको ऊपर से नीचे सिर्फ यही अक्षर लिखा हुआ नजर आएगा। मगर क्या हो जब बताया जाए इसी तस्वीर में एक जगह N भी बड़े आराम से बैठा है। खास बात है M की भीड़ में बैठे N को कोई भी आसानी से नहीं ढूंढ पा रहा है। अच्छे-अच्छे धुरंधर तस्वीर में छिपे जवाब को ढूंढने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
क्या खोज लिया है जवाब?
ऐसे में क्या आपमें दम है जो M की भीड़ में N को ढूंढकर दिखा सकें। अगर खुद को सुपर जीनियस समझते हैं तो कोशिश जरूर कर लीजिए। पांच सेकंड के भीतर बताइए आखिर छिपकर बैठा हुआ N कहां है। आपने जवाब खोज लिया है। या अभी तक जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं। हालांकि अगर दिल की सुनेंगे तो जरूर पांच सेकंड में जवाब खोज लेंगे। वरना जवाब ढूंढने में शायद पूरा दिन भी छोटा पड़ जाएगा।
यहां देखें जवाब
अगर अभी भी जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं है। यहां आपको सवाल का जवाब भी मिलने वाला है। तस्वीर में नजर आ रहे गोल घेरे में देखिए जवाब आपकी आंखों के सामने ही होगा।
देख लिया ना सवाल का जवाब ऐसी जगह छिपा था जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

Cute Video: रील न बनाने पर रोने लगी मां, फिर बेटों ने किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले - बेहद ही क्यूट है ये वीडियो

Naagin Ka Video: आईने को देखते ही नागिन ने किया ऐसा खेल, नजारा देखकर निकल जाएगी आपकी चीख

Video: जर्मन महिला ने कैब ड्राइवर को मलयालम में बात कर चौंकाया, वायरल वीडियो देख हैरत में पड़े यूजर्स

Dance Video: साड़ी पहनकर देसी गर्ल ने किया धांसू डांस, माधुरी के गाने पर मचाया तहलका

बांग्लादेश में खुद ट्रेन चला रहे यात्री, बदले में 300 रुपये ले रहा लोको पायलट, वीडियो वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited