Brain Test: A की भीड़ में कहीं छिपा है नंबर 4, कोई जीनियस ही ढूंढ पाएगा आज

Brain Test: वायरल तस्वीर में आपको हर तरफ अंग्रेजी का A अक्षर लिखा हुआ नजर आएगा। मगर जानते हैं कि इसी A की भीड़ में एक जगह पर 4 नंबर भी छिपा हुआ है, जिसे खोजने का चैलेंज मिलने वाला है।

दिमाग का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर को हल करना आसान काम नहीं है।

Brain Test: सोशल मीडिया की दुनिया में वैसे तो हर रोज अजब-गजब नजारे शेयर किए जाते हैं। मगर इनमें नेटिजन्स को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। इन तस्वीरों में ऐसे रहस्य या चिन्ह छिपे होते जिन्हें खोजना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। हालांकि ऐसी तस्वीरों से दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत भी जरूर हो जाती है।

होगा दिमाग का असली टेस्ट

यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई है जिसे हल करना का चैलेंज दिया गया है। वायरल तस्वीर में आपको हर तरफ अंग्रेजी का A लिखा हुआ नजर आएगा। मगर जानते हैं तस्वीर में एक जगह पर गणित का चार नंबर भी छिपा है। नंबर ऐसी जगह छिपा है जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। अगर आप खुद को नजरों का सिकंदर समझते हैं तो जरूर कोशिश कीजिए। 9 सेकंड के भीतर बताइए कि चार नंबर कहां छिपा हुआ है।

अगर आपने 9 सेकंड के भीतर जवाब तलाश कर लिया तो नजरों का सिकंदर मान लेंगे। आपने 90 सेकंड के भीतर भी जवाब तलाश कर लिया तब भी आपको विजेता मान लिया जाएगा। हालांकि अभी तक जवाब नहीं तलाश पाए हैं तो कोई बात नहीं है। आपको इसका उत्तर भी यहीं मिलेगा।

End Of Feed