होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Brain Teaser: दिमाग की बत्ती गुल होने से पहले सॉल्व करें ये इक्वेशन, कहलाएंगे 'पुष्पा भाऊ'

Brain Teaser Puzzle In Hindi: सोशल मीडिया पर हर रोज ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इसी क्रम में आज हम आपके लिए एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें एक गलत इक्वेशन दिया गया है। ऐसे में अगर आपने इस इक्वेशन को सॉल्व कर लिया तो कहलाएंगे 'पुष्पा भाऊ'।

Brain Teaser Eye TestBrain Teaser Eye TestBrain Teaser Eye Test

फोटो साभार- सोशल मीडिया

मुख्य बातें
  • ब्रेन टीजर की मजेदार तस्वीर वायरल
  • दिए गए इक्वेशन को करना है सॉल्व
  • सॉल्व करने वाला कहलाएगा 'पुष्पा भाऊ'

Brain Teaser Puzzle Online: इंटरनेट पर रोजाना काफी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इसी क्रम में आज हम आपके लिए एक तस्वीर लेकर आए हैं, जो काफी मजेदार है। इस तस्वीर में एक गलत इक्वेशन दिया गया है, जिसे सॉल्व करने का चैलेंज मिला है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर आपने इस इक्वेशन को सॉल्व कर लिया तो आप 'पुष्पा भाऊ' कहलाएंगे। वैसे आपको बता दें, वायरल हो रही ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही है। ये तस्वीर ब्रेन टीजर (Brain Teaser) से संबंधित है, जो आपके दिमाग को तेज बनाने में काफी मदद भी कर सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Brain Teaser की तस्वीर...

ब्रेन टीजर की वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको एक गलत इक्वेशन दिखाई दे रहा होगा, जिसे 12 सेकंड में सही करने का चैलेंज दिया गया है। इस तस्वीर को जब आप ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि ये इक्वेशन माचिस की तीलियों से बनाई गई है। इसमें से एक तीली हटानी है और फिर इस इक्वेशन सही कर दिखाना है। कहा जा रहा है कि अगर आपने गणित की पढ़ाई की होगी तो आप आसानी से इस इक्वेशन को सॉल्व कर पाएंगे। लेकिन हां, थोड़ा ट्रिकी जरूर है। कहा जा रहा है कि इसे सॉल्व करने में अब तक कई धुरंधर फेल हो चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed