Brain Test Puzzle: 19 की भीड़ में कहां है 91, कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा आज

Brain Test Puzzle: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दिमाग को धोखा देने वाली इस तस्वीर को हल करना आज बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है। अगर नजरों के सिकंदर हैं तो जरूर कोशिश कीजिए।

दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर को हल करना आसान नहीं होगा। (TNN)

Brain Test Puzzle: सोशल मीडिया में वैसे तो हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। हालांकि यहां पिछले कुछ समय से दिमाग और आंखों को चैलेंज करने वाली तस्वीरें भी खूब शेयर हुई हैं। इन तस्वीरों में ऐसे रहस्य या नंबर छिपे होते हैं जिन्हें खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। यकीन नहीं करेंगे आज हम एक ऐसे ही जबरदस्त इल्यूजन के साथ हाजिर हुए हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन वाला ये चैलेंज नंबर गेम से जुड़ा है जिसे तय समय के भीतर हल करने का चैलेंज दिया गया है।

19 की भीड़ में कहां छिपा है 91 नंबर

इसमें आपको हर तरफ गणित का 19 नंबर लिखा हुआ नजर आएगा। मगर जानते हैं 19 नंबर की इस भीड़ में एक जगह पर 91 नंबर भी कहीं छिपा हुआ है। मगर मजाल है कोई उस खास नंबर को ढूंढकर दिखा सके। अगर आप खुद को मुकद्दर का सिकंदर मानते हैं तो एक कोशिश जरूर कीजिए। हालांकि इससे पहले चैलेंज पूरा करने में जुट जाएं पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको चैलेंज पूरा करने के लिए सिर्फ 10 सेकंड का समय मिलेगा।

अगर आपने दस सेकंड के भीतर सवाव का जवाब ढूंढ लिया तो आपको चैंपियनों का सरदार मान लिया जाएगा। हालांकि किसी तरह जवाब नहीं ढूंढ पाएंगे तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आपको सवाल का जवाब भी यहीं मिलेगा। बताएंगे आखिर 19 की भीड़ में 91 नंबर कहां छिपा हुआ है।

End Of Feed