होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Brain Test Puzzle: सारा दिमाग खर्च कर लिया मगर 99 नहीं दिखा, क्या आपमें है दम?

Brain Test Puzzle: दिमाग घुमा देने वाली इस तस्वीर में आपको हर तरफ गणित का 67 नंबर लिखा हुआ नजर आएगा। मगर जानते हैं इसी तस्वीर में एक जगह 99 नंबर भी छिपा है, जिसे खोजने का चैलेंज मिलने वाला है।

Optical Illusion PuzzleOptical Illusion PuzzleOptical Illusion Puzzle

दिमाग का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर को हल करना आसान नहीं है। (Photo/Twitter)

Brain Test Puzzle: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में वैसे तो हर समय कुछ ना कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। मगर यहां दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली तस्वीरें भी खूब शेयर की जाती हैं। ऐसी तस्वीर को सामान्य तौर पर ऑप्टिकल इल्यूजन या फिर दिमाग का धोखा कहा जाता है। अच्छी बात है ऐसी कोशिश से दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत जरूर हो जाती है। आज हम फिर एक ऐसी ही जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं।

67 की भीड़ में छिपा है 99

वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको हर तरफ गणित का उल्टा और सीधा 67 नंबर लिखा हुआ नजर आने वाला है। तस्वीर में ऊपर से नीचे सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आएगा। मगर जानते हैं गणित के 67 की भीड़ में एक जगह 99 नंबर भी कहीं छिपकर बैठा हुआ है। आज आपको उसी खास नंबर को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है। हालांकि आप चैलेंज पूरा करने में जुट जाएं पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको छिपा हुआ 99 नंबर खोजने के लिए सिर्फ 10 सेकंड का समय मिलेगा।

अगर इतने समय में चैलेंज पूरा कर लिया तो आपको सुपर जीनियस मान लिया जाएगा। हालांकि चैलेंज 60 सेकंड में भी पूरा कर लिया है तो भी बड़ी बात है। मगर किसी तरह अभी तक जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं तो परेशान बिल्कुल नहीं होना है। आपको सवाल का जवाब भी यहीं मिलने वाला है।

End Of Feed