Brain Puzzle: तस्वीर में छिपे हैं 16 चेहरे, मगर 8 भी खोज पाए तो मान लेंगे सूरमा

Brain Test Puzzle: नजर और दिमाग का टेस्ट लेने वाली जबरदस्त तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें कुल 16 चेहरे छिपे हैं, जिन्हें खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर में छिपे हैं 16 चेहरे। (फोटो- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
तस्वीर में छिपे हैं 16 चेहरे
8 भी खोज पाए तो बड़ी बात होगी
जवाब भी यहीं मिलेगा
Brain Test Puzzle: सोशल मीडिया में दिमाग और नजर का टेस्ट लेने वाली एक जबरदस्त तस्वीर छाई हुई है। तस्वीर घने जंगल की है। इसमें शिकार की कोशिश में जुटी लोमड़ी नजर आती है। इसके अलावा तीन पक्षी भी पेड़ पर बैठे हैं। देखने में तस्वीर आम तस्वीर की तरह सामान्य लगती है। मगर जानकर चौंक जाएंगे कि इसमें कुल 16 चेहरे छिपे हैं। सभी चेहरे बिल्कुल साफ नजर आते हैं। छिपे हुए चेहरों में एक इंसानी चेहरा भी शामिल है। मगर मजाल है कोई सभी 16 चेहरों को खोजकर दिखा दे। इतना ही नहीं अगर कोई 16 में से 8 चेहरे भी खोज लेगा तब भी बहुत बड़ी बात होगी। तस्वीर में छिपे आठ चेहरे खोजने वाले को भी सूरमा से कम नहीं माना जाएगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कहां छिपे हैं 16 चेहरे

मालूम हो कि नजर के धोखे से जुड़ी इस तस्वीर की अच्छी बात है कि इसे हल करने से दिमाग और आंखों की भी अच्छी कसरत होगी। अगर आप भी अपने दिमाग और आंखों से थोड़ी मेहनत करवाना चाहते हैं तो ये तस्वीर बिल्कुल परफेक्ट है। आपको बताना है कि तस्वीर में वो 16 चेहरे कहां छिपे हुए हैं। उन 16 चेहरों को खोजने के लिए पूरे 10 मिनट का समय दिया जाएगा, मगर बहुत उम्मीद है कि सभी चेहरों को खोजने में एक घंटे का समय भी कम पड़ जाएगा। अगर एक घंटे में भी सभी छिपे हुए चेहरे को खोज लिया तो आपका दिमाग और आंखें अन्य लोगों से बहुत तेज हैं। अगर सभी चेहरे नहीं खोज पाएं हैं तो जवाब भी यहीं मिलेगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed