देखने में बिल्कुल एक जैसी हैं दोनों तस्वीरें, मगर जीनियस खोज लेंगे तीन अंतर

Optical Illusion Picture: दिमाग का टेस्ट लेने वाली दो तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं। दोनों तस्वीरों के बीच तीन अंतर छिपे हैं, जिन्हें खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

दोनों तस्वीरों के बीच हैं कम से कम तीन अंतर। (Photo-Twitter)

मुख्य बातें
  • दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर
  • जीनियस आराम से हल कर लेंगे
  • तीस सेकंड में करना होगा हल
Optical Illusion Picture: सोशल मीडिया की दुनिया में ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर का टेस्ट लेने वाली ढेरों तस्वीरें मौजूद हैं। इनमें कुछ तस्वीरों को नेटिजन्स आराम से हल करने लेते हैं। मगर कई बार बेहद आसान तस्वीर को हल करने में लंबा समय बीत जाता है, मगर फिर भी उसका जवाब नहीं मिलता है। हालांकि ऐसी तस्वीरों को हल करने के लिए तेज नजरों के साथ एकाग्रता की जरुरत सबसे ज्यादा होती है। अभी एक ऐसी ही जबरदस्त तस्वीर सामने आई है। तस्वीर देखने में बहुत सामान्य नजर आती है, मगर इसे हल करने में बहुत ज्यादा मुश्किल होने वाली है।

जीनियस खोज लेंगे तीन अंतर

इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर में एक ही तस्वीर के दो फ्रेम में हैं। दोनों ही बिल्कुल एक जैसी नजर आती हैं। इसमें शख्स मॉर्निंग वॉक पर निकला है। उसके करीब में पालतू जानवर भी नजर आते हैं। आसपास ढेरों पेड़ हैं। मगर हैरान होंगे कि इन दोनों तस्वीरों के बीच कम से कम तीन अंतर हैं। मगर मजाल है कि कोई आसानी से उन तीनों को अंतर खोज निकाले। मगर जीनियस इसे आसानी से हल करेंगे। अगर आप खुद को जीनियस समझते हैं तो 30 सेकंड के भीतर उन तीनों अंतर को खोज निकालिए। अगर तीनों अंतर नहीं खोज पाए हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। इसका जवाब भी यहीं मिलेगा।

यहां देखिए जवाब

Optical Illusion

देख लिया ना दोनों तस्वीरों के बीच तीन अंतर ऐसी जगह पर हैं जिन्हें खोजना किसी के लिए आसान नहीं होने वाला है। अच्छी बात है कि ऐसी तस्वीर को हल कर से दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत जरूर हो जाती है।
End Of Feed