Brain Test Quiz: पता चलेगा कितना एक्टिव है आपका दिमाग, दम है तो बताओ तस्वीर में कहां छिपा है पक्षी

Brain Test Quiz: नजर और दिमाग के टेस्ट के लिए ये तस्वीर बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें कहीं एक पक्षी छिपा है और आपको उसी को खोज निकालना है।

दम है तस्वीर में छिपे पक्षी को दस सेकंड में खोजकर दिखाओ। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • देखने में बहुत सामान्य है तस्वीर
  • मगर इसमें छिपा बैठा है पक्षी
  • दम है तो दस सेकंड में खोज निकालो
Brain Test Quiz: सोशल मीडिया की दुनिया में नजरों को धोखा देने वाली तस्वीरें जमकर शेयर की जाती हैं। ऐसी तस्वीरों को आमतौर पर ऑप्टिकल इल्यूजन या फिर ब्रेन टीजर कहा जाता है। इनमें ऑब्जेक्ट नजर के ठीक सामने ही होता है, मगर दिमाग पूरा जोर लगाने के बाद भी उसे नहीं खोज पाता है। हालांकि रहस्य से छिपी ऐसी तस्वीरों को हल करने से दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत भी हो जाती है। रहस्य से छिपी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। देखने में बिल्कुल सामान्य लग रही ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है। अगर आप भी अपने दिमाग का टेस्ट लेना चाहते हैं तो ये तस्वीर बिल्कुल परफेक्ट है। तस्वीर को हल करने से ये भी पता चलेगा कि आपका दिमाग कितना एक्टिव है।
संबंधित खबरें

पत्तों में छिपा है पक्षी

संबंधित खबरें
अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर की गई ये तस्वीर दरअसल सूख चुके पेड़ के पत्तों की है। देखकर मालूम होता है कि धूप खिली है और कुछ पत्तों पर सूर्य की रोशनी भी नजर आ रही है। मगर इसी सामान्य सी तस्वीर में एक पक्षी आकर बैठ गया है। पक्षी और पेड़ के पत्तों का रंग एक जैसा होने पर ये दिखाई नहीं दे रहा है। अब आपको उसी पक्षी को खोज निकालना है। तस्वीर में छिपे ऑब्जेक्ट को खोजने से ये भी पता चलेगा कि आपका दिमाग और आंखें कितनी एक्टिव हैं। हालांकि इससे पहले आप पक्षी को खोजना शुरू करें, पहले एक शर्त जान लीजिए। पत्तों के बीच छिपे पक्षी को खोजने में आपको सिर्फ 10 सेकंड का ही समय में मिलेगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed