Video: कैमरामैन को देखकर दिल हार गई ये दुल्हन, इधर परेशान हो गया बेचारा दूल्हा

Viral Video Today: वीडियो में देखेंगे कि दुल्हन की नजर जैसे ही कैमरामैन पर पड़ी, मानो उसे देखते ही अपना दिल हार बैठी हो। मगर इसके बाद फिर जो कुछ नजर आया बार-बार देखेंगे।

फोटो खींचने वाले कैमरामैन को ही दिल दे बैठी दुल्हन। (Photo-Instagram)

Funny Marriage Video: शादी-ब्याह से जुड़े ढेरों वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद हैं। इनमें साली को जीजा से मजाक करते हुए देखना सबसे ज्यादा मजेदार लगता है। विवाह में दोस्त भी दूल्हे से खूब मजाक करते हैं। यही दोस्त कभी-कभी ऐसा प्रैंक करते हैं कि बेचारे दूल्हे की हालत पतली हो जाती है। मगर विवाह से जुड़ा आज सबसे हटकर वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है कि शायद ही पहले किसी ने देखा होगा। वीडियो दुल्हन से जुड़ा है जो कैमरामैन को अपना दिल दे बैठी। मगर इन सबके बीच दूल्हे का रिएक्शन सबसे ज्यादा देखने लायक होता है।

कैमरामैन को दिल दे बैठी दुल्हन

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं। मेहमान दोनों को शुभकामनाएं देने स्टेज पर पहुंच रहे हैं। मगर इसी बीच नजर कैमरामैन पर पड़ती है। वो दुल्हन को ऐसे निहारता है मानो अपना दिल हार गया हो। इधर दुल्हन भी छिप-छिपकर उसकी तरफ देखती है। वीडियो में आगे देखेंगे कि कैमरामैन दूल्हा-दुल्हन के करीब पहुंचा और फोटो क्लिक करने के लिए पोज देने के लिए कहता है। इसके बाद वो पीछे हट जाता है। फ्रेम में अब दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक होता है।

दूल्हे का रिएक्शन

आखिर में देखेंगे कि दुल्हन भी चोर निगाह के दूल्हे की तरफ लगातार देखती है और हल्का सा मुस्कुराती है। मानो वो कैमरामैन को अपना दिल दे बैठी हो। मगर इस सबके बीच दूल्हे का रिएक्शन सबसे ज्यादा देखने लायक होता है। बेचारा स्टेज पर ऐसा नजारा देखकर परेशान हो गया। दूल्हा बेचारा चुपचाप खड़ा सबकुछ देखता जाता है।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

दूल्हा-दुल्हन और कैमरामैन से जुड़ा ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है। ऐसे में हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

End Of Feed