Viral Video: शादी में दुल्हन को मिला 360 डिग्री वाला अनोखा आशीर्वाद, लोग बोले - अब यहां तो गंध ना मचाओ

इंस्टाग्राम पर एक शादी का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी अफसोस करेंगे और महिला को खूब खरी खोटी सुनाएंगे। आइए वीडियो भी देख लेते हैं..

दुल्हन को मिला 360 डिग्री वाला अनोखा आशीर्वाद (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • सासु मां ने बहु को दिया अनोखा आशीर्वाद
  • यूजर्स ने लगाई सासु मां की क्लास
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

360 Degree Blessing Viral Video: शादी के सीजन में कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। कभी-कभी तो लोग ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिससे समाज में नाम हो जाता है। इन दिनों लोगों को रील बनाने का ऐसा मजा मिल रहा है कि वे कब क्या कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही नजारा इस वीडियो (Viral Video) में भी देखने को मिला, जिसमें एक सांस ने अपनी बहु को अनोखे अंदाज में आशीर्वाद दिया, अब ऐसे में उनकी हर तरफ थूं-थूं हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक सांस अपनी नई नवेली बहु को 360 वाला आशीर्वाद दे रही है। ये वही वाला 360 सेल्फी प्वाइंट है, जिस पर लोग फोटो खिंचवाना और रील बनाना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में दुल्हन को 360 आशीर्वाद देना सासु मां के लिए एक सबक बन गया। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उनको काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं और शादी-विवाह के रस्मों में ऐसी गंध ना फैलाने की गुजारिश भी कर रहे हैं।

End Of Feed