होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दूल्हे ने बर्फी नहीं खाई तो गुस्सा हो गई दुल्हन, वहीं जड़ दिया जोरदार झापड़, देखिए VIDEO

Bride Groom Funny Video: वीडियो में देखेंगे कि दुल्हन सामने खड़े दूल्हे को बड़े प्यार से बर्फी खिलाती है, मगर दूल्हा मुंह फुलाकर खड़ा रहा। इसपर दुल्हन को इतना गुस्सा आया कि दूल्हे को जोरदार झापड़ रसीद कर दिया।

Bride Groom VideoBride Groom VideoBride Groom Video

दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिया जोरदार झापड़। (Photo/Instagram)

Bride Groom Funny Video: सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो की भरमार है। यहां विवाह से जुड़े ढेरों वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। मगर इनमें दूल्हा-दुल्हन से जुड़े खूबसूरत पल नेटिजन्स को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। ऐसे नजारे भी कैमरे में कैद हुए जब दूल्हा-दुल्हन ही आपस में झगड़ पड़े और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखेंगे कि कैसे दुल्हन ने छोटी सी बात पर दूल्हे के गाल पर जोरदार झापड़ रसीद कर दिया। दूल्हे को पीटते हुए दुल्हन का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है और अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।

दूल्हे को पड़ गया जोरदार झापड़

वायरल हो रहे विवाह के इस वीडियो में देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन दोनों एक दूसरे के सामने खड़े हैं। खुशी का माहौल है और मेहमान भी खुश नजर आते हैं। रस्म के तहत दुल्हन सामने खड़े दूल्हे का मुंह मीठा कराती है। उसने प्लेट से बर्फी का टुकड़ा उठाया और दूल्हे को खिलाने लगी। मगर दूल्हा किसी बात पर गुस्सा है और अपना मुंह नहीं खोलता। दुल्हन बार-बार कोशिश करती है मगर दूल्हे ने मुंह नहीं खोला। फ्रेम में फिर जो दिखा किसी ने कल्पना नहीं की होगी। इसमें देखेंगे कि दुल्हन को इतना गुस्सा आया कि दूल्हे को जोरदार झापड़ रसीद कर दिया।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

आखिर में देखेंगे कि दुल्हन का गुस्सा इतने में भी शांत नहीं होता है। वो एक बार फिर दूल्हे को मारने की दौड़ती है, मगर आसपास खड़े मेहमान उसे रोकने की कोशिश में जुट गए। फ्रेम में ये एक ऐसा हिस्सा है जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर thejusticmemes नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed