Bride Groom Video: ऐसी शादी नहीं देखी पहले, दूल्हे की रफ्तार देख पीछे हट गए पंडितजी

Bride Groom Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि विवाह में दूल्हे ने ऐसा कुछ किया कि दुल्हन को दौड़ तक लगानी पड़ गई। ऐसा नजारा देखकर फिर कोई हंसी ना रोक पाया।

दूल्हे की रफ्तार देखकर पंडितजी को भी पीछे हटना पड़ा। (फोटो-वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • विवाह में पंडितजी को पीछे हटना पड़ा
  • देखने लायक है दूल्हे की रफ्तार
  • दुल्हन को भी लगानी पड़ी दौड़

Bride Groom Video: शादी-ब्याह से जुड़े हजारों लाखों वीडियो सोशल मीडिया में मौजूद हैं। हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं। मगर इनमें से कुछ ही नेटिजन्स को पसंद आते हैं, जो आते ही धूम मचा देते हैं। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है। वीडियो विवाह से जुड़ा ही है और इसमें दूल्हा ऐसा कुछ करता है कि शायद ही पहले कभी देखा होगा। मंडप में बैठे पंडितजी को भी पीछे हटना पड़ गया। वीडियो कुछ ही समय में हजारों की संख्या में व्यूज बटोर चुका है और ये नेटिजन्स को भी खूब पसंद आ रहा है।

संबंधित खबरें

पंडितजी को भी हटना पड़ा पीछेसामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि मंडप में पंडितजी हैं और पास में ही दूल्हा-दुल्हन हैं। पंडितजी विवाह संपन्न करा रहे हैं। फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी सबकुछ बदल गया। दूल्हा तेज रफ्तार में चलने लगा और बेचारी दुल्हन को भी दौड़ लगाने पड़ गई। दरअसल विवाह संपन्न करा रहे पंडितजी ने जैसे ही दोनों से फेरों के खड़े होने के लिए कहा, दूल्हे की खुशी का ठिकाना ना रहा। वो तुरंत उठ खड़ा हुआ और तेज रफ्तार में फेरे लेने लगा। मजेदार फ्रेम में आगे देखेंगे कि दूल्हा इतनी रफ्तार में फेरे लेता है कि पंडितजी तक को पीछे हटना पड़ा गया।

संबंधित खबरें

देखिए वीडियो

संबंधित खबरें
End Of Feed