दोस्त ने दूल्हे को पकड़ा दिया ऐसा गिफ्ट, देखकर दुल्हन तक ने मुंह फेर लिया

Bride Groom Video: इसमें देखेंगे कि दोस्त स्टेज पर पहुंचा और दूल्हे को ऐसा गिफ्ट पकड़ा दिया कि देखकर दुल्हन ने तुरंत अपना मुंह फेर लिया।

दोस्त ने दूल्हे को पकड़ा दिया अजीब सा गिफ्ट। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Bride Groom Video: शादी-ब्याह में रीति-रिवाज निभाने के साथ मौज-मस्ती भी भरपूर होती है। इनमें दूल्हे के दोस्त हों या फिर दुल्हन की सहेलियां, सभी विवाह में रंग जमा देते हैं। कभी-कभी तो ये ऐसा कुछ करते हैं विवाह ही यादगार बन जाता है। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त नजारा कैमरे में कैद हुआ है। इसमें दूल्हे के दोस्तों ने उसे ऐसा गिफ्ट पकड़ा दिया जो शायद ही पहले किसी देखा होगा। दोस्त का गिफ्ट देखकर दुल्हन तक ने मुंह फेर लिया। मगर दोस्तों का गिफ्ट देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोका पाएगा। विवाह का ये वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

दोस्त ने दूल्हे कैसा गिफ्ट दिया

End Of Feed