Video: दूल्हे के आते ही लड़ पड़े घोड़ा-घोड़ी, फिर जो दिखा हंसते चले जाएंगे

Bride Groom Video: दूल्हे की बारात से जुड़े इस वीडियो आपको ऐसा कुछ नजर आएगा जो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा।

आपस में ही झगड़ने लगे घोड़ा-घोड़ी। (Photo- Instagram)

मुख्य बातें
  • आपस में झगड़ पड़े घोड़ा-घोड़ी
  • कैमरे में कैद हुआ दिलचस्प नजारा
  • लाखों बार देखा गया वीडियो

Bride Groom Video: शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में भरे पड़े हैं। यहां हर रोज ऐसे वीडियो देखे और शेयर भी किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ ऐसे होते हैं तो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर चौंक जाएंगे। फिर कुछ सेकंड बाद हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा। वीडियो दरअसल बारात से जुड़ा है। इसमें दूल्हा बग्घी पर सवार पर है और बहुत खुश है। मगर तभी ऐसा कुछ हुआ कि बेचारे की खुशी दुख में बदल गई।

बीच में फंस गया दूल्हा

दरअसल दूल्हा जिस बग्घी में सवार था, उसे घोड़ा-घोड़ी की जोड़ी खींच रही थी। इसमें दोनों आराम से चल रहे हैं। मगर एकाएक फ्रेम में ऐसा कुछ दिखा जो शायद ही पहले देखा होगा। इसमें देखेंगे कि बग्घी के मोड़ पर पहुंचते ही दोनों आपस में झगड़ने लगे। दोनों एक-दूसरे हमला करते हैं। दोनों एक-दूसरे को दुलत्ती तक मारने लगे। इससे बग्घी का बैलेंस बिगड़ गया और दूल्हा सहित ये किनारे पर जा गिरी। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

आपस में झगड़ते हुए घोड़ा-घोड़ी का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर ACN Bharat नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है ।

End Of Feed