VIDEO: दूल्हे की जगह पंडितजी की ही चप्पल चुरा डाली, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
Bride Groom Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि दूल्हे के दोस्तों ने विवाह कराने आए पंडितजी की ही चप्पल चुरा लीं। फ्रेम में फिर इसके बाद जो कुछ दिखा बहुत हंसी आने वाली है।
दोस्तों ने विवाह संपन्न करा रहे पंडितजी की चप्पल ही चुरा लीं। (Photo/Instagram)
- दोस्तों ने चुरा ली पंडितजी की चप्पल
- मौजे तक उठाकर ले गए दोस्त
- खूब हंसाएगा ये नजारा
Bride Groom Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि आंखें फटी रही जाती हैं। नजारा देखकर यकीन करना तक मुश्किल होता है। मगर कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि तुरंत हंसी छूट जाती है। उसे जितनी बार देखें उतनी ही ज्यादा हंसी आती है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो विवाह से जुड़ा है, जिसमें पंडितजी दूल्हा-दुल्हन का विवाह संपन्न कर रहे हैं। मगर एकाएक तभी ऐसा कुछ हुआ कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। वीडियो इतना मजेदार है कि कुछ ही समय में हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
पंडितजी की चप्पल चुरा लीं
शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों मंडप में बैठे हैं। करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी पास में ही बैठे हैं। पंडितजी विवाह से जुड़े मंत्र पढ़ रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन दोनों का ध्यान भी पंडितजी की तरफ है। मगर एकाएक दूल्हे के दोस्तों ने मजेदार कांड कर डाला। उन्होंने विवाह संपन्न करा रहे पंडितजी की चप्पल ही चुरा लीं। इतना ही नहीं उनके मौजे तक छिपा दिए। फ्रेम में एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर सबसे ज्यादा हंसी आती है।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
इसमें आगे देखेंगे कि दूल्हे का दोस्त खुद उसे पंडितजी की चप्पल चुराने की जानकारी देता है। इधर दोस्त की ये बात सुननी थी और तुरंत दूल्हे की हंसी छूट गई। वो खूब जोर-जोर से हंसता है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो सबसे ज्यादा मजेदार लगता है। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited