VIDEO: बारिश ने फेर दिया अरमानों पर पानी, बिना दुल्हन के रह गया बेचारा दूल्हा

Shadi Ka Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि दूल्हा जैसे ही बारात के साथ दुल्हन के द्वार पहुंचा तुरंत बारिश शुरू हो गई। बेचारा मैरिज चेयर पर ठीक से बैठ भी नहीं पाया, उससे पहले ही उठना पड़ गया।

इधर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा और उधर शुरू हो गई बारिश। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • मैरिज हॉम पहुंचते ही शुरू हुई बारिश
  • बारात लेकर पहुंचा ही था दूल्हा
  • लाखों लोगों ने देखा ये वीडियो
Shadi Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में विवाह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और शेयर किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ ही होते हैं जो लोगों को पसंद आते हैं और आते ही छा जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। इसके वायरल होने की वजह भी मजेदार है। इसमें देखेंगे कि खुद की शादी में बेहद खुश दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचा। मगर बारात जैसी मैरिज हॉम में पहुंचा जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी जोरदार थी कि इसने बेचारे दूल्हे के अरमानों पर पानी फेर दिया। दूल्हा स्टेज पर ही अकेला बारिश में भीगता रहा। इधर बारिश की वजह से दुल्हन भी स्टेज पर नहीं आई और बेचारा बिना दुल्हन ही खड़ा रहा।

बिना दुल्हन खड़ा रहा दूल्हा

विवाह में बारिश से जुड़ा ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि अभी तक लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि दूल्हा अपनी शादी को लेकर बहुत खुश था। वो बारात लेकर मैरिज हॉम में पहुंचता है। सबकुछ चंद लम्हों के लिए ठीक रहता है। दुल्हन भी स्टेज पर पहुंचने वाली होती है। मगर एकाएक मौसम ने करवट ली और सबकुछ बदल गया। अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई। इधर बारिश हुई और लोग उठकर यहां-वहां भागने लगे। फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार है।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

इसके आखिर में देखेंगे कि दूल्हा स्टेज पर अकेला खड़ा है। बेचारा दुल्हन के आने के इंतजार में है, मगर बारिश की वजह से वो स्टेज पर नहीं आई। इधर विवाह से पहले ही सारा सामान समेटा जाने लगा। दूल्हा अभी भी स्टेज पर खड़ा है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो सबसे ज्यादा देखने लायक है। वीडियो इंस्टाग्राम पर dk_official_143 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो 15 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
End Of Feed