शादी से पहले ही दूल्हे को डराने लगी दुल्हन, हाथ पकड़ते ही बेचारे को सदमा बैठा दिया

Viral Video Today: विवाह के इस वीडियो में देखेंगे कि दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन का हाथ पकड़ा, बेचारा तुरंत समझ गया कि उसने बड़ी गलती कर दी है। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा शेयर किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आपको खूब हंसाएगा। मगर इसमें बेचारे दूल्हे के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे वो शायद ही कभी भूल पाएगा। वायरल वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

दूल्हे को बैठ गया सदमा

वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि बारात बैंक्वेट हॉल पहुंच चुकी है। दूल्हा स्टेज पर है और अब दुल्हन के आने का इंतजार है। थोड़ी ही देर में दुल्हन की एंट्री होती है और उसकी खूबसूरती देख दूल्हे की खुशी का ठिकाना ना रहा। दूल्हा तुरंत स्टेज के किनारे पर पहुंचा और सहारे के लिए दुल्हन का हाथ पकड़ लिया। मगर यकीन नहीं करेंगे दूल्हे की यही सबसे बड़ी गलती साबित हुई। उसने जैसे ही हाथ पकड़ा दुल्हन अपनी गुस्सैल नजर से उसे डराने लगी। लगेगा मानो दुल्हन की ऐसी नजर देख बेचारे को सदमा बैठ गया हो।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा। मगर बेचारे दूल्हे की हालत देखने लायक होती है। दुल्हन उसे अभी भी खा जाने वाली नजर से देख रही है। इधर दूल्हा बेचारा चुपचाप कैमरे की तरफ देखता रहता है। मालूम हो कि विवाह से जुड़ा ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर sarif_video नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed